वाराणसी में अखिलेश यादव का ऐतिहासिक स्वागत
BY Anonymous4 Feb 2018 2:29 PM GMT

X
Anonymous4 Feb 2018 2:29 PM GMT
वाराणसी,
आज सम्राट पृथ्वीराज सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्वाभिमान रैली के मुख्य अतिथि अखिलेश यादव का समाजवादी पार्टी के लोगों ने एयरपोर्ट पर ऐतिहासिक स्वागत किया। सबसे पहले एयरपोर्ट आगमन पर वीआईपी लाउंज में जिला अध्यक्ष डॉक्टर पीयूष यादव, महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल तथा प्रदेश सचिव एवं पूर्व मंत्री डॉक्टर के पी यादव ने सभी समाजवादी साथियों की तरफ से बुके देकर के अपने नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष का काशी आगमन पर अभिनंदन किया।
उसके बाद उनका काफिला ज्योंही बाबतपुर एयरपोर्ट से बाहर निकला हर जगह प्रत्येक 200 मीटर पर समाजवादी पार्टी जिला/ महानगर के प्रमुख नेताओं के नेतृत्व में हजारों हजार की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर अपने नेता का गुलाब की पंखुड़ी तथा फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत करते हुए जय जय जय जय जय अखिलेश का नारा और तमाम नारा देते हुए उनका भव्य स्वागत किया।
उसके बाद माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष का काफिला कटिंग मेमोरियल के मैदान में जब पहुंचा वहां पूरे मैदान में उनका जय जयकार की ध्वनि से चौहान समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के उद्बोधन के बाद समाजवादी पार्टी के महानगर इकाई और जिला इकाई के तरफ से डॉ पीयूष यादव तथा राजकुमार जायसवाल जी तथा प्रदेश के अन्य समाजवादी साथियों की तरफ से डॉक्टर के पी यादव ने साइकिल का प्रतीक चिन्ह तथा चांदी का एक मुकुट भेंट किया। उनका काफिला जब पुनः बाबतपुर के लिए रवाना हुआ तो उनके मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए समाजवादी साथियों ने मुंबई जाने के लिए अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्वाभिमान रैली में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होकर वाराणसी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस रैली का आयोजन जनवादी पार्टी सोशलिस्ट द्वारा किया गया था जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय सिंह चौहान हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि चौहान समाज सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वंशज है जिन्होंने हमारे देश के इतिहास में मोहम्मद गोरी जैसे आक्रांता को 17 बार पराजित किया था। सम्राट पृथ्वीराज चौहान ने इस देश के स्वाभिमान को कभी झुकने नहीं दिया भारतीय जनता पार्टी कि केंद्र एवं उत्तर प्रदेश की सरकार ने चौहान समेत कई अति पिछड़ी जातियों को मान सम्मान एवं भागीदारी देने की बात कहकर उनके वोटों के बल पर सत्ता पर काबिज हो गई परंतु उसने चौहान समाज के साथ-साथ उन सभी अति पिछड़ी जातियों के साथ धोखा किया है। नतीजा यह है कि आज इन जातियों के मान सम्मान को कौन कहे पूरी पिछड़ी जाति के आरक्षण को ही भाजपा सरकार खत्म कर रही है।
इस देश को अच्छे दिनों को लाने का सपना दिखाने वाली भाजपा सरकार के खिलाफ आज पूरा देश एकजुट हो रहा है तथा भाजपा एवं उसके जुमलेबाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झूठ की पोल खुल चुकी है। आज वाराणसी जो पूरे विश्व की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक नगरी के नाम से जाना जाता है से हम यह ऐलान करने आए हैं कि समस्त अति पिछड़ी जातियों के लोग जिनका एक गौरवशाली इतिहास रहा है, एकजुट होकर लड़ाई लड़ें। पूरी समाजवादी पार्टी आप की लड़ाई में आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है। यदि इन अति पिछड़ी जाति के लोगों का साथ हमको मिला तो न सिर्फ उत्तर प्रदेश में बल्कि पूरे देश से भारतीय जनता पार्टी एवं उसकी जुमलेबाज सरकार को उखाड़ फेकेंगे।
जगह-जगह स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से रैली के प्रभारी एमएलसी उदयवीर सिंह, सुरेंद्र पटेल पूर्व मंत्री, रामकिशन यादव प्रभु नारायण यादव, सत्यनारायण राजभर, मनोज राय धूपचंडी, रीबू श्रीवास्तव, डॉक्टर ओपी सिंह, डॉ रमेश राजभर, जितेंद्र यादव,इस्तकबाल कुरेशी, राजनाथ यादव, महेंद्र सिंह पटेल, अब्दुल्लाह अंसारी, शमीम अंसारी, लालजी सोनकर, रामचंद्र यादव, आनंद मोहन गुड्डू यादव, राधाकृष्ण संजय यादव, प्रदीप जायसवाल, अखिलेश मिश्र, गणेश यादव, मनीष राय, बी पी सिंह, किशन दीक्षित, आशुतोष सिन्हा, हरिशनरायन सिंह बग्गड़, अवनीश सिंह मुन्ना, अखिलेश यादव, रोहित यादव, दीप चंद गुप्ता, विकास यादव बच्चा, सतीश यादव, विवेक यादव, अरविंद सिंह मुन्ना, राजू यादव, हीरू यादव, भीष्मनारायन यादव, रामकुमार यादव, मोहम्मद हबीब, गोपाल पांडेय, जौहर प्रिंस, कन्हैया राजभर, संजय मिश्रा, मनीष सिंह विवेक यादव, पीयूष यादव, साधु यादव, इत्यादि की प्रमुख उपस्थिति थी।
डॉ पीयूष यादव
Next Story




