पूर्व सीएम अखिलेश यादव के 'देश बचाओ' महारैली में जौनपुर के लोग भारी संख्या में मौजूद

जेपी यादव
मुम्बई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुम्बई चुके है। हजारों कार्यकर्ता के साथ सांताक्रूज एयरपोर्ट से सोमैया ग्राउण्ड,तरफ काफिला पहुंच गया है। 'देश बचाओ' महारैली को संबोधित करेंगे। इस रैली को महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने आयोजित किया है। इस रैली से सपा अध्यक्ष अखिलेश महाराष्ट्र में अपनी पार्टी को जमाने की कोशिश कर रहे हैं। जौनपुर जनपद के हजारों लोग महारैली में शामिल हुये है। पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक शैलेन्द्र यादव 'ललई' के समर्थक मौके पर भारी संख्या में मौजूद है। हर कोई किसी बड़े तबके नेताओं से जुवाड लगा कर अखिलेश यादव से मुलाकात करने की कोशिश कर रहा है। वही कार्यक्रम में बड़ी थक्कामुक्की की खबर मिल रही है। इस मौके पर राकेश यादव, रतन यादव , मिलन,रमेश यादव समेत सैकड़ों लोगों से जनता की आवाज संवादाता से बातचीत हुयी।