Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बैठक में भिड़े सपाई, टूटी कुर्सियां

बैठक में भिड़े सपाई, टूटी कुर्सियां
X
मेरठ : समाजवादी पार्टी की रविवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला कार्यालय पर हुई बैठक में जमकर हंगामा हुआ। टेंट व साउंड आदि के बकाए को लेकर टोकाटाकी हुई तो पदाधिकारी भिड़ गए। आपस में गुत्थमगुत्था हो गई और कुर्सियां तक टूट गईं। जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने जैसे-तैसे माहौल शांत कराया।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को जेल रोड स्थित जिला कार्यालय पर पार्टी की बैठक हुई। पार्टी नेताओं के मुताबिक जिला अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश बता रहे थे। इसी बीच विजय पाल सिंह कश्यप ने बीते साल सितंबर में हुए पार्टी के सम्मलेन के लिए टेंट व साउंड के बकाए को लेकर तकादा कर दिया। जिलाध्यक्ष ने बाद में बात करने की बात कही तो गहमा-गहमी हो गई। इस बीच विजय पाल ने समाज की ओर से पार्टी के बहिष्कार का ऐलान करने की चेतावनी दी। दोनों के बीच नोकझोंक बढ़ती देख युवजन सभा से जुड़े एक सपाई ने वीडियो बनानी शुरू कर दी। इस पर पार्टी नेता भड़क गए और वीडियो बनाने से मना किया। कुछ अन्य लोग भी वीडियो बनाने लगे तो माहौल गरमा गया।बैठक में हंगामा और नोकझोंक के बीच कुछ लोग आपस में उलझ गए। ऐसे में कुर्सियां भी टूट गईं। विधायक रफीक अंसारी, पूर्व विधायक गुलाम मोहम्मद, महानगर अध्यक्ष अब्दुल अलीम अलवी, परविंदर सिंह ईशू आदि ने बीच-बचाव कराया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान, वसीम राहुल, रिहानुद्दीन, चांद सैफी, इंद्रमनी त्यागी, डा. कय्यूम, जितेंद्र गुर्जर, आदिल सिद्दीकी, मनीष शर्मा, इकराम बालियान, कासिम जैदी, रईस अहमद, हरिभूषण खटीक आदि उपस्थित रहे।इनका कहना है ....कुछ लोग हमारी कामयाबी से परेशान हैं, बेवजह दुष्प्रचार किया जा रहा है। बैठक में कुछ लोग वीडियो बनाने लगे, जिस पर ऐतराज जताया। इसी बीच कई लोग बोलने लगे, जिसे हंगामा बताया जा रहा है।चौधरी राजपाल सिंह, जिलाध्यक्ष।
Next Story
Share it