Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अरोड़ा कम्युनिकेशन सेंटर का हुवा वृहद उद्घाटन

अरोड़ा कम्युनिकेशन सेंटर का हुवा वृहद उद्घाटन
X
अयोध्या। फैज़ाबाद,
अरोड़ा कम्युनिकेशन एंड फोटो कापी सेंटर का मुख्य अतिथि राजा अयोध्या विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी डॉ अनिल पाठक, विशिष्ट अतिथि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, पूर्व मंत्री तेज नारायण पवन पांडेय, अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय आदि ने फीता काटकर किया भव्य उद्घाटन।
इस मौके पर सेंटर के प्रबंधक/ प्रो. पत्रकार अजय अरोड़ा व चंद्र प्रकाश मिश्र ने किया सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार । यहां पर हर प्रकार के आईटी से सम्बंधित कार्य जैसे फोटो कॉपी, जनसेवा केंद्र , फोटो, इंटरनेट, ऑनलाइन फार्म फीडिंग आदि से सम्बन्धित कार्य होगा, इससे अन्य लोग लाभान्वित हो सकेंगे। यह सेंटर अयोध्या के मध्य कोतवाली के निकट हैं।
इस दौरान भाजपा नेता संजय शुक्ला अनूप गुप्ता खुन्नू पांडेय सरदार कवलजीत सिंह वीसी यादव आनंद पांडेय रमाशंकर पाल जी छोटे मिश्रा, गुड्डू मिश्रा, नारायण मिश्रा, बाबू खां, सुनील भाई, सीओ राजू कुमार साव कोतवाल अरविंद पांडेय विकास मलहोत्रा वासुदेव यादव पार्षद नन्दलाल गुप्ता अभय श्रीवास्तव आदि समेत शैकडोजन शामिल रहे।
Next Story
Share it