Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > लखनऊ विश्वविद्यालय अब टैलेंट टेस्ट से प्रतिभा के अनुसार दिलाएगा रोजगार
लखनऊ विश्वविद्यालय अब टैलेंट टेस्ट से प्रतिभा के अनुसार दिलाएगा रोजगार
BY Anonymous4 Feb 2018 12:20 PM GMT

X
Anonymous4 Feb 2018 12:20 PM GMT
लखनऊ विश्वविद्यालय अब अपने विद्यार्थियों के टैलेंट की परख करेगा। उनकी प्रतिभा और रुचि के आधार पर विवि निजी कंपनियों को आमंत्रित कर उनके लिए नौकरी भी तलाश करेगा।
ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजूकेशन (एआईसीटीई) के निर्देश के बाद लविवि ने ऑनलाइन टैलेंट टेस्ट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें 30 से ज्यादा फील्ड हैं। विद्यार्थी विवि की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं।
एआईसीटीई ने देश भर के विद्यार्थियों को अपना ज्ञान परखने के लिए विभिन्न फील्ड के ऑनलाइन टैलेंट टेस्ट की व्यवस्था कर रखी है। सभी संस्थानों को निर्देश है कि वे अपने विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से इन टेस्ट में शामिल कराएं।
इसकी रिपोर्ट भी मांगी गई है। टेस्ट देने के बाद स्टूडेंट्स का रिजल्ट भी तुरंत बता दिया जाएगा। इससे पता चल सकेगा कि स्टूडेंट को फिलहाल सफल होने के लिए और कितनी मेहनत करनी होगी।
कॅरिअर प्लेसमेंट सेल करेगी मॉनीटरिंग
लविवि प्रवक्ता प्रो. एनके पांडेय ने बताया कि विवि ऑनलाइन टेस्ट देने वाले विद्यार्थियों की मॉनीटरिंग कर सकेगा। इससे अंदाजा हो जाएगा कि किस क्षेत्र में विद्यार्थियों की रुचि ज्यादा है। इस आधार पर उन्हें आगे की योजना तैयार करने में आसानी होगी। कमजोर विद्यार्थियों के लिए विवि स्किल डवपलमेंट की क्लासेज चला सकेगा।
इन फील्ड की होगी परीक्षा
एप्टीट्यूड, कम्युनिकेशन, कंप्टीटिव एग्जाम, कंप्यूटर बेसिक्स, कंप्यूटर सिस्टम, कल्चरल आर्ट, डिजाइन एंड क्रिएटिविटी, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग, फाइनेंस, जनरल अवेयरनेस, हॉस्पिटेलिटी, मानव संसाधन, इंटरनेट, आईटीआई, विधि, भाषा विज्ञान, मैनेजमेंट, मेडिकल, ऑपरेशन्स, पर्सनल इफेक्टिवनेस, रिसर्च एंड एनालिसिस, सेल्स मार्केटिंग, साइंस, सिन कैटेगोरिया, सॉफ्टवेयर एंड प्रोग्राम्स और स्पोर्ट्स।
लविवि को शुरू करना है स्किल डवलपमेंट
एलयू ने काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल की स्थापना की है। सेल के माध्यम से विवि में कई जॉब फेयर लगाए जा चुके हैं। स्टूडेंट्स को इसके लिए तैयार करने के लिए विवि में स्किल डवलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने की घोषणा की है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को सॉफ्ट स्किल और इंटरव्यू के लिए तैयार किया जाना है। अभी तक इस दिशा में विशेष काम शुरू नहीं हुआ है, लेकिन विवि ने जल्द ही इसकी शुरुआत करने की बात कही है।
Next Story