क्राइम में आई गिरावट योगी सरकार की बड़ी उपलब्धिः सुरेश राणा
BY Anonymous4 Feb 2018 12:19 PM GMT

X
Anonymous4 Feb 2018 12:19 PM GMT
मुजफ्फरनगर जिले में क्राइम के आंकड़ों में आई कमी पर योगी सरकार में मंत्री सुरेश राणा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को श्रेय देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था पर सख्ती की वजह से सूबे के क्रिमिनलों के हाथ-पांव फूले हुए हैं. उन्होंने कहा है कि योगी सरकार में किसी भो दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक कभी क्राइम सिटी कहे जाने वाले मुजफ्फरनगर जिले में जनवरी माह में कोई बड़ा अपराध नहीं दर्ज हुआ, जिसे एक बड़ी उपलब्धि बताया जा रहा है.
मालूम हो योगी सरकार के 10 महीने के कार्यकाल में पुलिस औ अपराधियों के बीच 1142 एनकाउंटर हो चुके हैं, जिसमें 2744 अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं जबकि 34 बदमाशों का मार गिराया गया है.
इसके अलावा इस दौरान कुल 167 के खिलाफ रासुका लगाई गई है जबकि 169 अपराधियों की 1 अरब 46 करोड़ 79 लाख 49,779 रुपए की संपत्तियां जब्त की गई हैं. इसमें पश्चिम उत्तर प्रदेश में सबसे आगे रहा है.
Next Story