कानून मंत्री ब्रजेश पाठक का सहादतगंज बाईपास पर हुआ भव्य स्वागत
BY Anonymous4 Feb 2018 11:17 AM GMT

X
Anonymous4 Feb 2018 11:17 AM GMT
फैज़ाबाद।
कटेहरी जाते समय कानून मंत्री ब्रजेश पाठक का युवा भाजपा नेता विशाल मिश्र के नेतृत्व में सहादतगंज बाईपास पर हुआ भव्य स्वागत हजारों की संख्या में मौजूद छात्रनेताओं व नवजवानों ने फूल माला से कैबिनेट मंत्री का किया स्वागत लगाए मोदी योगी जिंदाबाद के नारे इस दौरान स्वागत से अभिभूत कानून मंत्री ने भाजपा नेता विशाल मिश्र से नव निर्वाचित महामंत्री छात्रसंघ अंकित त्रिपाठी व युवा भाजपा नेता अमल गुप्ता को लखनऊ लेकर आने का आमंत्रण भी दिया स्वागत के दौरान छात्रनेता सौरभ मिश्र,आदित्य शुक्ल, शिवांश मांझी, आशुतोष श्रीवास्तव, अभिषेक सागर, छात्रनेता अखिलेश कुमार अमित तिवारी अतुल शिवम केसरवानी, अखण्ड प्रताप सिंह रत्नेश तिवारी हेमन्त पाण्डेय आकाश निषाद अंकित सोनकर भविष्य यादव शिवम पांडेय अभिषेक पांडेय प्राण शंकर तिवारी धर्मेन्द्र मिश्र अमित श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
Next Story