Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ताबड़तोड़ गोलियों से सहमा जौनपुर,एक की मौत एक वाराणसी रेफर

ताबड़तोड़ गोलियों से सहमा जौनपुर,एक की मौत एक वाराणसी रेफर
X
-जेपी यादव


जौनपुर,सपा के शासनकाल में अपराध और अपराधियों का बोलबाला का भाषण देने वाले सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के शासन में जौनपुर में अपराध के ग्राफ देखा जाये तो ग्यारह ही महीने में बड़े शीर्ष स्तर पर पहुंच गया है। लोग कहते है। की इनसे उम्मीद थीं कि ये क्राइम पर लगाम लगाने के लिए कठोर निर्णय लेंगे। पर ऐसा होता दिख नहीं रहा।
एक तरफ यूपी पुलिस ताबड़तोड़ इनकाउंटर पे इनकाउंटर कर रही है तो दूसरी तरफ जौनपुर में दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ खूनी वारदात से दहला जौनपुर।
बता दे कि जनपद के बक्शा के लखौवा बाजार में सब्जी खरीद रहे 45 वर्षीय अधेड़ प्यारेलाल यादव की गोली मारकर हत्या। गोली मारने वाला आरोपी फरार। मौके पर पहुँचे परिजनों संग विधायक पारसनाथ यादव ने मृतक का शव रख हाइवे पर लगाया जाम। भारी पुलिस बल मौजूद और दूसरी तरफ जनपद के ही जलालपुर थाना क्षेत्र पराऊगंज के सरैयां गांव के पूर्व प्रधान संजय मौर्या को बदमाशो ने मारी गोली, हालत गम्भीर,पुलिस मौके पर ,घायल को इलाज के लिये परिजन वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रवाना हो गए है ।
Next Story
Share it