Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मनचले पर जमकर चली लाठियां

मनचले पर जमकर चली लाठियां
X
बागपत के शाहजहांपुर गांव में एक मनचले की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. जहां उसपर जमकर लाठियां बरसाई जा रही है. युवक पर आरोप है कि उसने मकान में घुसकर एक महिला के साथ छेड़छाड़ की. वहीं युवक ने रेप करने का भी प्रयास किया. जिसके बाद महिला के चिल्लाने पर परिजन इकट्ठा हो गए और युवक की जबरदस्त तरीके से पिटाई कर दी. हालांकि पूरे मामले की शिकायत अभी तक पुलिस से नहीं की है. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद एडिश्नल एसपी अजय कुमार ने जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
घटना दोघट थाना क्षेत्र के सहाजहापुर गांव की है. जहां दीवार फांदकर घर में महिला के साथ छेड़खानी करने के आरोप में कुछ लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई की. वहीं युवक की पिटाई का लाइव वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक ने मकान में घुसकर एक महिला के साथ छेड़छाड़ की. जिसके बाद महिला के चिल्लाने पर परिजन इकट्ठा हो गए और युवक की जबरदस्त तरीके से पिटाई कर दी.
शाहजहांपुर गांव में बीती रात दीवार फांदकर एक सनकी मनचला मकान में घुस गया और मकान में सो रही महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. घर में घुसे मनचले को एक कमरे में बंद कर जबरदस्त तरीके से पीटा गया.
मकान मालिकों ने मनचले की लाठी डंडों से जमकर पिटाई की. हालांकि इस पूरे मामले से पुलिस अभी अनजान है. क्योंकि ना तो आरोपी और ना ही पीड़ित की तरफ से पुलिस से शिकायत की है. फिलहाल पुलिस में अभी किसी भी तरफ से शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है. पुलिस घटना की जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.
Next Story
Share it