दबंगों ने युवक की फोड़ी आंख, पुलिस ने भगाया
BY Anonymous4 Feb 2018 10:44 AM GMT

X
Anonymous4 Feb 2018 10:44 AM GMT
झांसी में दबंगों को रंगदारी नहीं देना युवक को भारी पड़ गया. दबंगों की पिटाई से युवक की आंख फूट गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. खास बात ये है कि इस मामले में पीड़ित पक्ष एफआईआर दर्ज कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पुलिस ने उन्हें थाने से भगा दिया. अब एसएसपी से गुहार लगाई तो एफआईआर दर्ज किए जाने की कार्रवाई शुरू हुई है. मामला नवाबाद थाना क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक चौराहे का है. यहां तीन दिन पहले दो पक्षों में हुए विवाद में दबंगो ने एक युवक की आंख फोड़ दी.
पीड़ितों ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि रजनीश राय 31 जनवरी को शाम करीब 5.30 बजे अपनी गाड़ी की किस्त जमा करने इलाहाबाद बैंक चौराहे पर स्थित एक बैंक में आया था. वहीं पास में कुछ दबंग शराब पी रहे थे. पीड़ित को आता देख दबंगों ने उसको रोक लिया और पैसों की मांग करने लगे. जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता. दबंगों ने पीड़ित रजनीश राय के ऊपर बेल्ट से हमला कर दिया, जिससे बेल्ट का लोहे का बक्कल रजनीश की आंख में लग गया. जिससे उसकी आंख से खून निकलने लगा.
घटना की जानकारी नवा थाने को दी गई, जिस पर थानेदार ने पीड़ित को पहले इलाज कराने की सलाह दी. 2 दिन बाद जब पीड़ित दबंगों के खिलाफ थाने में तहरीर देने पहुंचा तो आरोप है कि पीड़ितों को थाने से भगा दिया गया. मामले की शिकायत एसएसपी से की गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी जेके शुक्ला ने पीड़ित की तहरीर पर थाना नवाबाद को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए.
Next Story