Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > सीएम जैसे ही कानून व्यवस्था पर दावा करते हैं, वैसे ही पड़ जाती है डकैती: अखिलेश यादव
सीएम जैसे ही कानून व्यवस्था पर दावा करते हैं, वैसे ही पड़ जाती है डकैती: अखिलेश यादव
BY Anonymous4 Feb 2018 10:38 AM GMT

X
Anonymous4 Feb 2018 10:38 AM GMT
वाराणसी में रविवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के साथ आयोजित सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्वाभिमान रैली को संबोधित किया. छोटा कटिंग मेमोरियल मैदान में ये रैली हुई. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस दौरान कहा कि अगर पृथ्वी राज चौहान के साथ धोखा नहीं होता तो आज देश का नक़्शा कुछ और होता. उन्होंने कहा कन्नौज के संयुक्ता मार्ग से गुज़रते हुए हमें पृथ्वी राज चौहान की याद आती है. एक बार जयचंद ने ग़लती की थी, इसलिए आज कोई अपना नाम जयचंद नहीं रखता.
रैली में अखिलेश यादव ने केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकारों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी से ज़्यादा कोई अच्छा वादा नहीं कर पाता. पांचवा बजट भी पास हो गया लेकिन 15 लाख का पीएम का वादा पूरा नहीं हुआ. कज माफ़ी और नौकरी का वादा क्या पूरा हुआ. मौजूदा अर्थव्यवस्था में नौकरी सिकुड़ कर ख़त्म हो गयी.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एंबुलेंस रोक दी. ग़रीब को फौरन न्याय के लिए 100 नम्बर की सेवा शुरू की थी. एक छोटे पुलिस अधिकारी ने बताया की बड़े अधिकारी इस बात से चिढ़ते हैं कि हम इनोवा से चलते हैं. अखिलेश ने कहा कि नए मुख्यमंत्री नए रंग के कपड़े पहनते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी से कहूंगा कि एक बार नोटबंदी और कर दो. अख़बार में निकला है की देश की 70 फ़ीसदी आबादी का पैसा एक प्रतिशत के पास पहुंच गया. बीजेपी ने नोट और टैक्स से छेड़खानी की.
उन्होंने कहा कि हमें भी आधार से जोड़ दो ताकि हमारी यानी पिछड़ों की गिनती हो सके. अखिलेश ने कहा कि नया भारत कोई बाहरी नहीं बना सकता. गाय की सेवा सिर्फ़ हमने ही की. गाय की भी जल्द आधार कार्ड आ रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आयी तो गरीबों को 1000 समाजवादी पेंशन देंगे. बीजेपी से पूछा कि हमने तो वरुणा को साफ़ कर दिया लेकिन गंगा कितनी साफ़ हुई बतायें.
वहीं कानून व्यवस्था पर बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि सीएम जैसे ही क़ानून व्यवस्था का दावा करते हैं, वैसे ही एक डकैती पड़ जाती है. बीजेपी कहती है कि नौकरी चाहिए तो पकोड़े के ठेले लगाओ.
Next Story




