हम किस युग में जी रहे हैं? पीसफुल का 'पी' भी नहीं रहा
BY Anonymous4 Feb 2018 9:52 AM GMT

X
Anonymous4 Feb 2018 9:52 AM GMT
नई दिल्ली: देश की राजधानी में बीते गुरूवार की रात एक खौफनाक वारदात में अंकित नाम के युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. अंकित का आरोप इतना था कि उसने दूसरे धर्म की लड़की सलीमा से प्यार किया. सलीमा के परिवार वालों पर ही अंकित की हत्या का आरोप लगा है. सलीमा ने अपने बयान में कहा है कि वह अंकित से प्यार करती थी और अब उसे भी अपने परिजनों से जान का खतरा है. इस घटना की क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कड़े शब्दों में निंदा की है.
कैफ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ''हम किस युग में जी रहे हैं? कोई अपनी पसंद के व्यक्ति से प्यार और शादी नहीं कर सकता और यह सब दिल्ली जैसे शहरी इलाके में हो रहा है. हत्यारों को शर्म आनी चाहिए और न्याय होना चाहिए और सबसे जरूरी बात कि यह मानसिकता बदलनी चाहिए. पीसफुल का 'पी' भी नहीं रहा."
कैफ के इस ट्वीट पर लोगों ने भी अपनी राय रखी है और कहा कि हत्यारों को सजा होनी चाहिए. अशफाक ने कहा, "सर, यह ऑनर किलिंग का मामला नहीं हैं. अंकित सक्सेना की बर्बर तरीके से हत्या की गई क्योंकि वह एक मुस्लिम लड़की से रिश्ते में था. मैं उस लड़की की बहादुरी को सलाम करता हूं जिसने परिवार के खिलाफ स्टैंड लिया."
वहीं एक और ट्विटर यूजर रिशी आर्या ने लिखा है कि,'कितना बढ़िया हो अगर सब ऐसा ही सोचें. इस घटना को आतंकी या सांप्रदायिक न ठहराने बल्कि सबको समान एक नजरिए से देखने के लिए आपको सलाम ! कानून को अब अपना काम करने दें.'
देवेश मिश्रा ने लिखा है कि,'काश दोनों समुदाय के लोग जैसे बड़ी सोच और दिल वाले होते, जैसे कि आप हैं.'
Next Story