वाराणसी पहुंचे अखिलेश यादव, एयरपोर्ट पर स्वागत के दौरान धक्का-मुक्की
BY Anonymous4 Feb 2018 6:41 AM GMT

X
Anonymous4 Feb 2018 6:41 AM GMT
वाराणसी - समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज चुनावी रैली को संबोधित करने वाराणसी पहुंचे हैं। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के दौरान सुरक्षा व्यवस्था तार-तार हो गई।
अखिलेश यादव का स्वागत करने को एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उमड़ पड़े। उनके स्वागत के चक्कर में वहां पर पार्टी के कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की होने लगी। इस दौरान सुरक्षा में लापरवाही देखने को मिली।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बेहद गंभीर है। अपनी पार्टी के कई दिग्गज नेताओं का क्षेत्र बदलने के साथ ही उनकी निगाह भारतीय जनता पार्टी की रणनीति पर भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से आज वह अपनी पार्टी का चुनावी बिगुल को फूकेंगे। वह यहां के कटिंग मेमोरियल कॉलेज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
समाजवादी पार्टी ने अभी से 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए तैयारी शुरू कर दी है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार उत्तर प्रदेश के जिलों का दौरा कर संगठन को मजबूती देने में लगे हुए हैं।
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र को सभी सियासी दलों ने चुनावी रणनीति का केंद्र बनाने की तैयारी कर ली है। यहीं से राजनीतिक दल 2019 लोकसभा चुनाव से पहले एक के बाद एक रैलियां करने में जुटे हैं। बड़ी पार्टियां छोटे दलों के कंधे पर सवार होकर 2019 के सियासी सागर को पार करने की कोशिश कर रही हैं।
इसी क्रम में अखिलेश यादव आज वाराणसी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में उनके निशाने पर होगा पूर्वांचल का चौहान वोट बैंक। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी छोटे दलों के सहारे चुनावी नैया पार लगाने की तैयारी में जुट गए हैं। यही कारण है कि पूर्वांचल के एक छोटे दल जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के साथ मिलकर चुनावी रणनीति का खाका बनाने में जुट गए हैं। रैली में वाराणसी सहित आसपास जिलों के चौहान समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में बुलाया गया है।
इससे पहले अखिलेश यादव यहां पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ यहां पहुंचे थे। अब वह 11 महीने बाद इस क्षेत्र में आ रहे हैं। अखिलेश यादव जनवादी सोशलिस्ट पार्टी के मंच से पृथ्वीराज चौहान की जयंती पर आयोजित 'स्वाभिमान रैली' को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी ने बीते लोकसभा व विधानसभा चुनाव में पिछड़ी जाति को अपने साथ जोडऩे के लिए अपना दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से गठनबंधन किया। इसका लाभ भी उसे मिला। यही कारण है कि भासपा के मुखिया ओमप्रकाश राजभर के बार-बार सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने के बाद भी शांत बैठे हैं। सिर्फ उनके मंत्री बोल रहे हैं।
पांच को मुंबई जाएंगे अखिलेश
जनवादी सोशलिस्ट पार्टी की एक सभा को संबोधित करने वाराणसी आ रहे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव यहीं से मुंबई रवाना हो जाएंगे।
अखिलेश यादव पांच को सोमैया ग्राउण्ड, मुम्बई में 'देश बचाओ' महारैली को संबोधित करेंगे। इस रैली को महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने आयोजित किया है। इस रैली से सपा अध्यक्ष अखिलेश महाराष्ट्र में अपनी पार्टी को जमाने की कोशिश कर रहे हैं।
Next Story