पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए 5 बदमाश, तीन पुलिस कर्मी घायल
BY Anonymous4 Feb 2018 6:40 AM GMT

X
Anonymous4 Feb 2018 6:40 AM GMT
सीतापुर में शनिवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश और एक इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने इस दौरान दो घायलों समेत कुल पांच बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जबकि दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. यह मुठभेड़ कोतवाली महमूदाबाद इलाके में रेलवे स्टेशन के पास हुई.
पुलिस उपाधीक्षक महमूदाबाद जावेद खान ने बताया कि पुलिस टीम संदिग्ध अपराधियों की तलाश कर रही थी, तभी रेलवे स्टेशन के पास बदमाशों के एक गिरोह के होने की सूचना पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर ली. जिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में इंस्पेक्टर रंजना सचान, सब इंस्पेक्टर शत्रुघन यादव और एक सिपाही घायल हो गया. जबकि जवाबी फायरिंग में दो बदमाश भी घायल हुए है.
पुलिस ने दो घायल बदमाशों समेत कुल 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. इनके कब्ज़े से वरुण ज्वेलर्स के यहां हुई चोरी से सम्बंधित ढाई किलो चांदी के जेवरात, 65 हज़ार रूपये नगदी तथा रिवाल्वर व तमंचे कारतूस बरामद किये गए है. सभी घायलों का इलाज सीएचसी महमूदाबाद में किया जा रहा है.
Next Story