Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे हुकुम सिंह के आवास पर, साथ में मंत्री सुरेश राणा

सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे हुकुम सिंह के आवास पर, साथ में मंत्री सुरेश राणा
X
शामली - भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता तथा शामली से सांसद हुकुम सिंह के कल रात में निधन के बाद आज उनका पार्थिव शव यहां पहुंचने के बाद लोगों का हुजूम उनके घर पर उमड़ पड़ा। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ करीब 10:30 बजे उनके आवास पर पहुंचे।
माना जा रहा था कि सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर तक स्वर्गीय हुकुम सिंह के आवास पर पहुंचेंगे। सीएम योगी प्रदेश के मंत्री सुरेश राणा के साथ हुकुम सिंह के आवास पर उनके अंतिम दर्शन को पहुंचे है। राज्यमंत्री सुरेश राणा आए मुख्यमंत्री कार से सीधा हुकुम सिंह के निवास स्थान पर पहुंचे हैं। उनके घर के बाहर उमड़े लोगों को सुरक्षा व्यवस्था के कारण बाहर रोका गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से 10 बजकर 20 मिनट पर कैराना में उतरे। हेलीकॉप्टर के विजय सिंह पथिक कॉलेज में उतरते ही सीएम को एसपीजी और सुरक्षा एजेंसियों ने अपने घेरे में ले लिया। इसके बाद सीएम कार से 10 बजकर 25 मिनट पर कैराना मायापुर फार्म हाउस पर पहुंचे। सीएम ने सांसद के फार्म के अंदर बने कमरे में पहुंचकर सांसद हुकुम सिंह को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, राज्यमंत्री सुरेश राणा, सांसद संजीव बालियान, विधायक तेजेंद्र निर्वाल, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन तरार भी सीएम के साथ मौजूद रहे। फार्म हाउस के अंदर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सांसद के परिवार के लोगों से वार्ता की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वर्गीय हुकुम सिंह को श्रद्धांजलि देने के साथ ही हुकुम सिंह की बिटिया मृगांका सिंह व परिवार के अन्य सभी सदस्यों को सांत्वना दी। उन्होंने बेटी को कहा कि हर मुश्किल में वह उनके परिवार के साथ खड़े है। वह लोग कभी भी उनसे सीधा मुलाकात कर सकते है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान रास्ते मे मिली गंदगी पर वहां पर अधिकारियों को फटकार लगाने के साथ ही दो दिन में वहां पर सफाई करने का निर्देश दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने हेलीपैड से सांसद के आवास तक सड़क के बेहद खराब होने पर नारागजी जताई। कमिश्नर के साथ कार्यवाहक डीएम व एसडीएम को फटकारा। इसके बाद सीएम शामली से लखनऊ लौटे।
हुकुम सिंह का अंतिम संस्कार दोपहर बाद होगा। इस दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचेंगे। कैराना के लोकप्रिय नेता स्वर्गीय हुकुम सिंह का कैराना के मायापुर फार्म हाउस में दोपहर बाद दो बजे अंतिम संस्कार होगा। हुकुम सिंह के अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास पर भारी भीड़ उमड़ी है।
मायापुर फार्म हाउस पर नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह के यहां पर एक बजे तक पहुंचने की संभावना है। सांसद हुकुम सिंह कि अंतिम यात्रा में नेताओं और अधिक संख्या में लोगों के शामिल होने पर पुलिस प्रशासन ने कैराना के चारों ओर से आने जाने वाले वाहनों का मार्ग डायर्वट किया है। वहां पर सुरक्षा को काफी सख्त कर दिया गया है। इससे पहले आज सुबह करीब आठ बजे उनको अंतिम स्नान कराने के बाद पार्थिव शरीर को दर्शन के लिए रखा गया। उनका अंतिम संस्कार मायापुर फार्म हाउस कैराना में किया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ व राजनाथ सिंह के साथ प्रदेश व देश के कई बड़े भाजपा तथा अन्य दल के नेताओं के कैराना पहुंचने की उम्मीद है।
Next Story
Share it