Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > बीजेपी महानगर नेताओं की खुलेआम गुंडई, थाने के अंदर घुसकर पुलिस से मारपीट की
बीजेपी महानगर नेताओं की खुलेआम गुंडई, थाने के अंदर घुसकर पुलिस से मारपीट की
BY Anonymous4 Feb 2018 5:55 AM GMT

X
Anonymous4 Feb 2018 5:55 AM GMT
बरेली : फेसबुक पर दरोगा की पत्नी का अश्लील वीडियो पोस्ट करने के आरोपी को छुड़ाने पहुंचे भाजपा नेताओं ने किला थाने में जमकर बवाल किया। उनकी चौकी इंचार्ज और सिपाही से नोकझोंक हाथापाई हो गई। बाद में दरोगा और सिपाही को सस्पेंड कराने को लेकर भाजपा नेता देर रात तक थाने में बवाल और हंगामा करते रहे। जिस पर एसपी सिटी, सीओ और पुलिस अधिकारियों के साथ वहां पहुंच गए। देर रात तक थाने में हंगामा जारी रहा।
गुलाब नगर के रहने वाले एक दरोगा बरेली से बाहर तैनात हैं। पिछले साल ही उनकी शादी हुई है। दरोगा का आरोप है कि गुलाब नगर के रहने वाले नितिन पांडे ने उनकी पत्नी का अश्लील वीडियो फेसबुक पर पोस्ट कर दिया। जिसकी वजह से उनके परिवार को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी। इसके बाद दरोगा ने शनिवार शाम को मामले की शिकायत किला पुलिस से की। जिस पर इंस्पेक्टर के आदेश पर थाना किला में नितिन पांडे के खिलाफ फेसबुक पर अश्लील वीडियो पोस्ट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। गढ़ी चौकी इंचार्ज मनोज मिश्रा पुलिस टीम के साथ गुलाब नगर से नितिन पांडे को उठा लाए
उसे लाकर थाने में बिठा दिया गया। मामले की सूचना पर गुलाब नगर के रहने वाले भाजपा नेता अमित तिवारी और भाजपा के महानगर महामंत्री मोहित कपूर वहां पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि भाजपा नेता के साथ आये पांच छह लोग जबरन नितिन पांडे को ले जाने लगे। विरोध करने पर उन्होंने हाथापाई और गाली गलौज कर शीशा तोड़ दिया। इसके बाद तमाम भाजपा नेता इकट्ठे हो गए। उन्होंने जमकर हंगामा और गाली गलौज की। बवाल बढ़ने पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष उमेश कठेरिया, महानगर महामंत्री यतिन भाटिया, उपाध्यक्ष देवेंद्र जोशी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राम गोपाल मिश्रा समेत कई भाजपा नेता पहुंच गए। उन्होंने चौकी इंचार्ज और सिपाहियों पर भाजपा नेता मोहित कपूर को धक्का देने और मारपीट का आरोप लगाते हुए सस्पेंड करने की मांग की।
थाने में धरने पर बैठे भाजपाई, की नारेबाजी
भाजपा महानगर अध्यक्ष से लेकर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के किला थाने पहुंचने पर माहौल गर्मा गया। भाजपा कोषाध्यक्ष संदीप भी पहुंच गए। इसके बाद एसपी सिटी रोहित सिंह, एएसपी अशोक थाने पहुंचे। पुलिस और भाजपा नेताओं में काफी देर तक बातचीत होती रही। भाजपा नेता दरोगा और सिपाही को सस्पेंड करने की मांग को लेकर अड़े रहे। हालांकि अफसरों ने देर रात तक दरोगा और सिपाही को सस्पेंड नहीं किया। जिससे नाराज भाजपा नेता थाने में ही धरने पर बैठ गए। पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे।
Next Story