बीजेपी-टीडीपी गठबंधन पर फैसला आज, नायडू ने बुलाई आपात बैठक

आम बजट 2018 में आन्ध्र प्रदेश की अनदेखी से नाराज चल रही तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) एनडीए में बने रहने पर आज फैसला ले सकती है। अमरावती में फिलहाल टीडीपी के संसदीय बोर्ड की मीटिंग हो रही है। इस बैठक में आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद है। टीडीपी के सांसद पी. रविंद्र बाबू ने गठबंधन को लेकर कहा, 'सीएम जो भी फैसला लेंगे, हम उसके साथ हैं। बीजेपी के बजट से हम खुश नहीं है। आंध्र प्रदेश के लिए जो बजट आवंटन किया गया, वह सही नहीं है।'
गौरतलब है कि शनिवार को टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से फोन पर भी बात की थी।
टीडीपी सांसदों ने शिकायत की है कि ये बजट निराश करनेवाला था जिसमें आन्ध्र प्रदेश रि-ऑर्गेनाइजेशन एक्ट के बारे में कुछ भी वादा नहीं किया गया। इसके साथ ही, इस बजट में विशाखापत्तनम रेलवे जोन बनाए जाने या अमरावती को नई राजधानी की दिशा में भी किसी तरह के निर्माण कार्य में आवंटन नहीं किया गया है।
शुक्रवार को टीडीपी सांसद टीजी वेंकटेश ने कहा- "हम वॉर की घोषणा करने जा रहे हैं। हमारे पास तीन विकल्प हैं- पहला कि कोशिश करें और जारी रखे, दूसरा कि हमारे सांसद मंत्री पद से रिजाइन करे और तीसरा विकल्प ये कि एनडीए गठबंधन से अलग हो जाएं। बजट पेश होने के बाद शुक्रवार को नायडू ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ एक आपातकालीन बैठक भी की थी।