Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

समाजवादी अध्ययन केंद्र ने छात्रसंघ पदाधिकारियों का किया सम्मान

समाजवादी अध्ययन केंद्र ने छात्रसंघ पदाधिकारियों का किया सम्मान
X
समाजवादी अध्ययन केंद्र में जनपद के विभिन्न डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ।इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने अपने छात्रजीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि छात्रसंघ ही लोकतंत्र की नर्सरी हैं जिसके भरोसे लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाया जा सकता है।पिछले पचास वर्षों के राजनैतिक जीवन में बस्ती मंडल में ऐसा कार्यक्रम कभी नही हुआ।उन्होंने कहा जिस प्रकार समाजवादी अध्ययन केंद्र में सोशलिस्ट धारा के पचास नायकों पर आधारित कलादीर्घा स्थापित किया गया है वह राजनीति को विचारकेन्द्रित बनाये रखने में बड़ी भूमिका निभाएगा।समकालीन राजनीति में छात्रसंघ का महत्व विषय पर बोलते हुए यशभारती विभूषित मणेंद्र मिश्रा मशाल ने कहा कि यह वर्ष लोहिया के निधन की अर्द्धशती और राजनारायण का जन्मशताब्दी वर्ष है।देश की आजादी के बाद राजनीति में प्रवेश करने वाले छात्रों-नौजवानों पर समाजवादी विचारधारा का बड़ा प्रभाव रहा है।इसलिए इस महत्वपूर्ण वर्ष में छात्र संघो को सम्मान और अवसर दिलाने की लड़ाई लड़ने से ही राजनीति को जन हितैषी बनाया जा सकता है।अध्यक्षता करते हुए कामता यादव ने कहा कि नौजवानों में सच कहने और जोखिम लेने का साहस होता है।यही खूबी छात्रसंघ की पहचान है।

इस अवसर पर छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने अपने छात्र आंदोलन के दौर को याद करते हुए बिना किसी मतभेद के नौजवानों के मुद्दे पर एकजुट रहने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में 45 छात्रसंघ पदाधिकारियों को सम्मान पत्र,अंगवस्त्र और सूत की माला से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अजय चौधरी,मुरलीधर मिश्रा सहित उग्रसेन सिंह,सहकारी बैंक के उपसभापति प्रतीक शर्मा,अनूप यादव,पूर्व चैयरमैन बांसी चमन आरा राईनी,प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र त्रिपाठी,प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष डॉ पवन मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य गंगा मिश्रा,चंद्रमणि यादव,जयंत पांडेय,अनुराग कुमार गगन,खुर्शीद अहमद,चंद्रजीत यादव, ओंकार यादव,बृजेश पासवान,अगम श्रीवास्तव, हिमांशु सिंह,मो हारून,संजय यादव,अंकुर श्रीवास्तव, विशाल पांडेय,राहुल पांडेय,विष्णु उमर, विकास गल्लर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।स्वागत भाषण शशांक त्रिपाठी एवं आभार वर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष बुद्धविद्या पीठ अनुज उपाध्याय ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कामता यादव और संचालन छात्रसभा के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अम्बिकेश श्रीवास्तव ने किया।
Next Story
Share it