BJP सांसद हुकुम सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा शामली
BY Anonymous4 Feb 2018 1:59 AM GMT

X
Anonymous4 Feb 2018 1:59 AM GMT
भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता सांसद हुकुम सिंह का इलाज के दौरान नोएडा के निजी अस्पताल में निधन हो गया. हुकुम सिंह का पार्थिव शरीर शामली उनके आवास पर पहुंच चुका है. बताया जा रहा है कि रविवार सुबह 7: 30 बजे अंतिम स्नान कराया जाएगा और 11 बजे तक अंतिम दर्शन के बाद उनका अंतिम संस्कार मायापुर फार्म हाउस कैराना में किया जाएगा. वहीं अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह समेत प्रदेश व देश के कई बड़े नेताओं के कैराना पहुंचने की उम्मीद है.
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
सांसद हुकुम सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश से सांसद और अनुभवी नेता श्री हुकुम सिंह जी के निधन से दुःखी हूं. उन्होंने यूपी के लोगों की तत्परता से सेवा की और किसानों की बेहतरी के लिए काम किया. दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.
कैराना लोकसभा सीट से सांसद हुकुम सिंह के निधन की खबर सुनते ही जनपदवासियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. उनके घर पर समर्थकों को पहुंचना शुरू हो गया. हर समर्थक अपने प्रिये नेता के अंतिम दर्शन कर रहा है.
हुकुम सिंह मुजफ्फरनगर जिले के कैराना में ही रहते हैं. उनका जन्म 5 अप्रैल 1938 को हुआ था. बचपन से ही वह पढ़ाई में काफी होशियार थे. कैराना में इंटर की पढ़ाई के बाद आगे की पढ़ाई के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय भेजा गया. वहां पर हुकुमसिंह ने बीए और एलएलबी की पढ़ाई पूरी की.
मुजफ्फरनगर दंगे के दौरान रहे चर्चा में
बता दें कि बीजेपी सांसद हुकुम सिंह साल 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगे के दौरान चर्चा में रहे. उन पर कथित तौर पर भड़काऊ बयान देने के आरोप लगे. कैराना से पलायन का मुद्दा उठाकर भी वह चर्चा में आए.
Next Story