Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लोकसभा चुनाव को लेकर सपा ने बनाई रणनीति, बीजेपी को इस तरह घेरेगी

लोकसभा चुनाव को लेकर सपा ने बनाई रणनीति, बीजेपी को इस तरह घेरेगी
X

कानपुर: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सपा ने अभी तैयारियां शुरू कर दी हैं। यूपी के औरैया जिले में सपा जिला कमेटी की शनिवार को बैठक में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने पर जोर दिया गया। पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार हरमोर्चे पर विफल साबित हो रही है। ककोर स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बूथ स्तर की कमेटियों को सक्रिय करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया ने कहा कि भाजपा सरकारों ने जनता को केवल सपना दिखाने का काम किया है।

सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ता प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को गांव गली तक पहुंचाएं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मो.इरशाद ने कहा कि भाजपा सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। सपा सरकार की तमाम जनकल्याणकारी कार्यक्रमों पर रोक लगाकर सरकार ने यह साबित कर दिया है।

Next Story
Share it