पढ़ाई छोड़ मोबाइल की लत में पढ़ रहे टीनएजर
BY Anonymous3 Feb 2018 10:50 AM GMT

X
Anonymous3 Feb 2018 10:50 AM GMT
मुरादाबाद बिलारी। आज के समय में एंड्रॉयड मोबाइल का चलन बढ़ा और बच्चे अपनी पढ़ाई छोड़ कर मोबाइल पर फ़ेसबुक वाट्स एप ट्विटर इंस्टाग्राम आदि का प्रयोग करते हुए नजर आते हैं इतना ही नहीं कहां खड़े हैं इसका भी होश नहीं रहता ऐसा ही एक नजारा बिलारी के मोहल्ला सर्राफा बाजार महाजन के मध्य एक गली में देखा गया कि एक बच्चा जिसकी उम्र महज 10 या 12 साल की होगी कि वह एक खंबे के पास कूड़ा डलने की जगह पर खड़े होकर मोबाइल चला रहा है उसे ही होश ही नहीं है कि वह कहां खड़ा है कंधे पर किताबों का बैग दंगा हुआ है इस सब की मुख्य बाजार परिजन भी है क्योंकि उन्हें होश ही नहीं है कि हमारा बच्चा कहां जा रहा है और क्या कर रहा है टीनएजर सोशल मीडिया का ज्यादा उपयोग करते हुए नजर आ रहे हैं अभी पिछले महीने एक मामला आया था एक टीनएजर को पकड़ा गया था उसने कई फेक आई डी बनाई हुई थी फेसबुक पर यह अलग-अलग आईडी बनाकर मोबाइल का दुरुपयोग करते हुए नजर आते हैं।.. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद
Next Story