Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पुलिस की गिरफ्त में कासगंज हिंसा का एक अन्य आरोपी राहत कुरैशी

पुलिस की गिरफ्त में कासगंज हिंसा का एक अन्य आरोपी राहत कुरैशी
X
कासगंज - गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा में हिंसा के दौरान युवक चंदन गुप्ता की हत्या के मामले में आज पुलिस को एक और सफलता मिली है। मुख्य आरोपी सलीम की दो दिन पहले गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आज राहत कुरैशी को आज गिरफ्तार किया। पुलिस को आरोपी राहत के पास एक तमंचा और कारतूस भी मिला है। पुलिस को इस हिंसा के बाद से ही राहत कुरेशी की तलाश थी।
गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा के दौरान कासगंज में भड़की हिंसा मारे गए चंदन गुप्ता के आरोपी राहत कुरेशी को एसओजी टीम ने आज गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस को हिंसा में चंदन की मौत के बाद से ही राहत कुरेशी की तलाश थी। राहत घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। फिलहाल पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।
इस मामले में पुलिस ने हिंसा मारे गए चंदन गुप्ता के मुख्य आरोपी सलीम जावेद को गिरफ्तार कर चुकी है। अब तक इस मामले में 118 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से अधिकांश को विस्तृत पूछताछ के बाद छोड़ भी दिया गया है। कासगंज हिंसा के मामले में पांच रिपोर्ट दर्ज हैं। चंदन हत्याकांड के नामजद आरोपियों में सलीम, वसीम, नसीम मुख्य आरोपी हैं। इनके अलावा जाहिद जग्गा, आसिफ हिटलर को भी आरोपी बनाया गया है। असलम, असीम, नसरुद्दीन, आकरम, तौफीक, खिल्लन, शबाब, राहत, सलमान, मोहसिन, साकिब, बब्लू, नीशू और वासिफ को भी आरोपी बनाया गया है।
दर्ज पांच एफआईआर के तहत 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 81 लोगों को धारा-144 के उल्लंघन के आरोप में अरेस्ट किया गया। कासगंज हिंसा के दौरान शहर में आगजनी की सात एफआईआर भी दर्ज की गई हैं। उधर चंदन गुप्ता के पिता को काफी धमकी मिलने के बाद से उनके घर पर सुरक्षा को भी काफी मुस्तैद कर दिया गया है।
Next Story
Share it