Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > डॉ. सूर्य कुमार शुक्ला का राम प्रेम आज जागा नहीं, 10वर्ष "मानस के मोती" भी लिख चुके हैं : प्रेम शंकर मिश्र
डॉ. सूर्य कुमार शुक्ला का राम प्रेम आज जागा नहीं, 10वर्ष "मानस के मोती" भी लिख चुके हैं : प्रेम शंकर मिश्र
BY Anonymous3 Feb 2018 6:38 AM GMT

X
Anonymous3 Feb 2018 6:38 AM GMT
वाराणसी : डॉ. सूर्य कुमार शुक्ला पुलिस महानिदेशक होमगार्ड के राम मन्दिर निर्माण के संकल्प की चर्चा जोरों पर है कुछ लोग उनके राजनीतिक पारी को लेकर कयास लगा रहें हैं कुछ का कहना है कि अब वो रिटायर होने वाले हैं इसलिए राम प्रेम जागा तो मैं उन्हें अवगत करा दूं कि राम से प्रेम आज नहीं बल्कि हमेशा से रहें हैं श्री शुक्ला जी द्वारा आज से लगभग 10वर्ष पूर्व एक किताब "मानस के मोती" लिखी गयी जिसमें राम चरित मानस की प्रमुख चौपाइयों का संकलन किया गया.श्री शुक्ला जी राम के आदर्शों का पालन स्वयं अपने जीवन में भी करते हैं आप स्वयं मातृ पितृ भक्त हैं श्री शुक्ला जी ने अपनी पूरी नौकरी ईमानदारी से की है आज तक कभी बेईमानी भ्रस्टाचार के आरोप नहीं लगे. पुलिस सेवा के लिए राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक एवं विशिष्ट सेवा पदक द्वारा सम्मानित किया गया . श्री शुक्ला जी पुलिस महानिदेश पद के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं किन्तु पूर्व की सपा सरकार व वर्तमान सरकार ने इसलिये नहीं बनाया की क्योंकि शुक्ला जी बहुत ज्यादा चापलूसी नहीं कर पाते और न ही किसी बड़े राजनीतिक आका का हाथ है और जातिवादी राजनीतिक व्यवस्था में फिट भी नहीं बैठते हैं.......
प्रेम शंकर मिश्र
Next Story