Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पत्नी से विवाद के बाद CRPF का डिप्टी कमांडेंट दो बेटों के साथ गोमती नदी में कूदा

पत्नी से विवाद के बाद CRPF का डिप्टी कमांडेंट दो बेटों के साथ गोमती नदी में कूदा
X

राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट ने अपने दो बेटों के साथ गोमती नदी में छलांग लगा दी. गोमती में कूदने के बाद एक बेटे ने बाहर निकलकर राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया उनकी तलाश की, गोताखोर उन्हें घंटों ढूंढने में जुटे रहे. थाना प्रभारी मड़ियांव ने बताया कि पीड़ित का किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हुआ था इसके बाद उसने ये खौफनाक कदम उठाया है. फिलहाल मामले की पड़ताल की जा रही है.

मड़ियांव में घेला पुल से सीआरपीएफ का डिप्टी कमांडेंट विशंभर दयाल अपने दो बेटों के साथ गोमती नदी में कूद गए. वहीं 7 साल का एक बेटा किसी तरह बच निकल कर पुलिस को दी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से पिता-पुत्र को तलाशना शुरू किया. पुलिस के मुताबिक पत्नी से हुए विवाद के बाद आत्महत्या का प्रयास किया गया है. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है

Next Story
Share it