सहारनपुर: पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ 25 हजार का इनामी
BY Anonymous3 Feb 2018 5:21 AM GMT

X
Anonymous3 Feb 2018 5:21 AM GMT
योगी सरकार का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. सहारनपुर में शनिवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. वहीं मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी पुलिस पर फायरिंग करते हुए मौके से भागने में कामयाब रहा. मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी है. आनन-फानन में घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बदमाश के पास से एक पिस्टल और लूटी हुई बाइक बरामद हुई है. फॉयरिंग में घायल हुए 25 हजार के इनामी बदमाश का नाम ज़ुल्फांन उर्फ जोनी बताया जा रहा है. जो मुजफ्फरनगर के चौरावला का रहने वाला है. मौके पर पहुंचे एसपी देहात विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि घायल बदमाश हत्या, लूट और डकैती के दर्जनों मामलों में वांछित चल रहा था.
बता दे कि सहरानपुर के थाना नकुड़ के फंदपुरी गांव के पास पुलिस ने लूट कर भाग रहे बाइक सवार दो बदमाशों को रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी फायरिंग करते हुए मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. उधर पुलिस की टीम फरार बदमाश की धर पकड़ के लिए कॉम्बिंग कर रही है.
Next Story