मुठभेड़, मुठभेड़ और मुठभेड़ फांसी का सजायाफ्ता तक ढेर !

लखनऊ -हापुड़ और मुजफ्फरनगर जिले में अलग-अलग हुई मुठभेड़ में गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर निवासी 25 हजारी सजायाफ्ता इन्द्रपाल को ढेर कर दिया गया, जबकि उसके साथी भाग निकले। गोली लगने से पिलखुवा और गढ़मुक्तेश्वर में मुठभेड़ में पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ों में तीन बदमाश व एक पुलिसकर्मी घायल हो गए जबकि एसटीएफ के एसआइ, कोतवाली प्रभारी समेत पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। मुजफ्फरनगर के जानसठ में नूनीखेड़ा के जंगल में बदमाशों में हुई मुठभेड़ में फांसी का सजायाफ्ता इंद्रपाल निवासी गांव नूरपुर थाना मसूरी जिला गाजियाबाद घायल हो गया। उसे अस्पताल जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसआइ योगेंद्र और आकाश बाल-बाल बचे
मुठभेड़ में एसटीएफ एसआइ योगेंद्र सिंह व आकाश की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली धंसने से बाल-बाल बच गए। पांच बदमाश कार्बाइन से फायर करते हुए भागने में सफल रहे। सीओ एसकेएस प्रताप ने बताया कि मारा गया बदमाश दो बार पुलिस की अभिरक्षा से फरार हो चुका था। उस पर उप्र व उत्तराखंड में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। निचली अदालत से फांसी व उम्रकैद की सजा मिल चुकी है। फिलहाल जमानत पर बाहर था। पुलिस ने मौके से प्रतिबंधित 9 एमएम बोर की दो पिस्टल व एक विदेशी बंदूक बरामद की है। उधर, उधर, मुठभेड़ के बाद लौट रही सीओ जानसठ की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें नोएडा एसटीएफ के दारोगा चौधरी अवध सिंह, कांस्टेबल मनोज कुमार विवेक व अनिल समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस कर्मियों को मामूली चोट आई है। सीओ जानसठ बाल बाल बचे।
जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल
मेरठ में मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार एक्सटेंशन में पर बाइक पर सवार दो युवकों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। एसपी सिटी ने बताया कि घायल बदमाश परीक्षितगढ़ के गांव अहमदगढ़ बढ़ला निवासी फखरुद्दीन है। उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं। उस पर 15 हजार का इनाम घोषित था।पिलखुवा कोतवाली की छिद्दापुरी कालोनी निवासी इंद्रजीत से शुक्रवार तड़के दिनेश नगर के निकट कार सवार चार बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर 5800 रुपये और आधार कार्ड लूट लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीछा किया तो टेक्सटाइल सिटी परिसर के पास बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए, जबकि दो भाग गए। सीओ पवन कुमार ने बताया कि आस मोहम्मद भोजपुर के मोहल्ला खदाना और आशु मोदीनगर के मोहल्ला भुपेंद्रपुरी को पकड़ लिया गया।
मुठभेड़ में बदमाश मुस्तर घायल
गढ़मुक्तेश्वर में नानपुर चौकी पर चेकिंग के दौरान मेरठ की ओर से आ रही कार पर कोतवाली प्रभारी ने टार्च मारी तो बदमाश ने गोली चला दी। कोतवाली प्रभारी बाल-बाल बच गए और बदमाश कार को लेकर भाग निकले। उधर, झड़ीना के जंगल में मुठभेड़ में मेरठ के गांव सौदत्त निवासी बदमाश मुस्तर घायल हो गया। इस दौरान सिंभावली पुलिस ने गांव रतुपुरा निवासी नईम और जनपद मेरठ के मुंडाली निवासी मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के कब्जे से तीन तमंचे, कारतूस और एक कार बरामद की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मेरठ, मुरादाबाद, हापुड़, मुजफ्फरनगर, बिजनौर जनपद में लूट, डकैती और चोरी करने के मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार किया गया नईम सिंभावली थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
मुठभेड़ में घायल बदमाश ने तोड़ा दम
बागपत के बिजवाड़ा गांव के पास मुठभेड़ में घायल 15 हजार के इनामी बदमाश ने मेरठ के अस्पताल में दम तोड़ दिया। बिजवाड़ा-फतेहपुर गांव के बीच गुरुवार को मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश दीपक निवासी दायमपुर कंकरखेड़ा मेरठ गोली लगने से घायल हो गया था। पुलिस ने मौके से दो अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया था। सुनील निवासी धनौरा सिल्वरनगर फरार हो गया था। सुनील पर भी 15 हजार का इनाम है। एसओ अनुराग शर्मा ने बताया कि पुलिस ने घायल बदमाश दीपक को मेरठ में भर्ती कराया था जहां शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई।
मुठभेड़ में दो इनामी घायल
ई-कॉमर्स साइट के जरिये मोबाइल बेचने के बहाने सेक्टर 68 में एक व्यक्ति को बुलाकर लूट की कोशिश करने व गोली मारने के मामले के मामले में फरार चल रहे कार सवार बदमाशों से शुक्रवार रात नोएडा सेक्टर 59 में पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और दोनों पकड़े गए। एक बदमाश फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंकित निवासी सोनीपत (हरियाणा) व राहुल निवासी फूलपुर जारचा के रूप में हुई। इनके पास से लूटी गई कार, दो तमंचे, भारी मात्रा में कारतूस, लैपटाप व मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। पकड़े गए दोनों बदमाशों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित था।