राममंदिर निर्माण की शपथ लेने वाले DG से सीएम योगी ने मांगी सफाई
BY Anonymous3 Feb 2018 2:17 AM GMT

X
Anonymous3 Feb 2018 2:17 AM GMT
सीनियर आईपीएस अफसर डॉ सूर्य कुमार शुक्ला का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह राम मंदिर बनाने की शपथ लेते नज़र आ रहे हैं. हालांकि, मामला बढ़ता देख यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला को जवाब तलब किया. साथ ही फोन कर उनसे सफाई भी मांगी हैं. इसके बाद डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला ने सरकार को सफाई में कहा है कि उन्हें पहले से ऐसे किसी शपथ की जानकारी नहीं थी, वो सिर्फ सेमिनार में हिस्सा लेने गए थे. वहां उन्होंने कोई भाषण नहीं दिया, न ही कोई आपत्तिजनक बातें कहीं.
वहीं डीजी होमगार्ड का राम मंदिर बनाने के लिए शपथ लेना चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले में गृह विभाग ने डॉ सूर्य कुमार शुक्ला से जवाब मांगा है. क्योकि बतौर डीजी रहते ऐसे राजनीतिक और सामाजिक आयोजनों में हिस्सा लेना. इतना ही नहीं, बल्कि कार्यक्रम में शरीक होते हुए राम मंदिर बनाने के लिए शपथ लेना सर्विस रूल बुक का उल्लंघन है.
डीजी ने कहा-किसी ने शरारत की है
वहीं वीडियो सामने आने के बाद डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला ने न्यूज़18 से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा, "मुस्लिम समुदाय के कार्यक्रम में गया था. किसी ने शरारत की है. वीडियो ऐसे चलाया जा रहा है जैसे ज़ोर ज़बरदस्ती से राम मंदिर निर्माण की बात कही जा रही है. शांति व्यवस्था के साथ राम मंदिर निर्माण की बात हो रही थी. शांतिपूर्ण ढंग से विवाद के निपटारे की बात हो रही थी."
बता दें कि 1982 के आईपीएस अफसर सूर्यकुमार शुक्ला का गृह जनपद रायबरेली में है और वह मौजूदा समय के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारीयों में से एक हैं.
ये वही सूर्य कुमार शुक्ला है जो पिछली सपा सरकार में डीजीपी बनते-बनते रह गए थे. लेकिन बीजेपी सरकार में सुलखान सिंह के बाद इनका भी नाम डीजीपी की रेस में आया था. हालांकि किस्मत एक बार फिर दगा दे गई और उनकी जगह ओपी सिंह को प्रदेश का नया डीजीपी बनाया गया.
Next Story