Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

लखनऊ : पुलिस एनकाउंटर में बावरिया गैंग के दो डकैत घायल, 4 गिरफ्तार

लखनऊ : पुलिस एनकाउंटर में बावरिया गैंग के दो डकैत घायल, 4 गिरफ्तार
X
लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में शनिवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में बावरिया गैंग के 4 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं मुठभेड़ के दौरान दो डकैत घायल हो गए हैं. पुलिस के मुताबिक ये डकैत बीते दिनों चिनहट, काकोरी और मलिहाबाद इलाके में डकैती की घटनाओं में शामिल थे. पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में असलहा बरामद किया है. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. पुलिस की टीम चारों डकैतों से पूछताछ कर रही हैं. बता दें कि मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि कृष्णानगर इलाके में कुछ बदमाश एक बड़े व्यापारी के घर डकैती डालने जा रहे है. डकैतों की सूचना पर कई थानों की पुलिस ने घेराबंदी करके बदमाशों को घेर लिया. इस दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए.
वहीं चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया. इनके पास से दो पिस्टल, तीन देसी कट्टे, रॉड, बेहोश करने वाला इंजेक्शन बरामद हुई है. घायल बदमाशों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि घायल बदमाशों की पहचान राजस्थान (बीकानेर) के रहने वाला महेंद्र उर्फ महेश और मनोज उर्फ छोटू के रूप में हुई जबकि पकड़े गए बदमाशों के नाम राजेश उर्फ पतला, रमेश उर्फ राजू हैं.
गौरतलब है कि बीते दिनों राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र के बनियाखेड़ा और कटौली गांव में इन डकैतों ने 3 घरों में जमकर लूटपाट की थी. वहीं, डकैतों कटौली गांव के ग्राम प्रधान को बेटे को गोली मारकर हत्या कर दी. जबकि इस घटना में 5 लोग घायल हो गए थे.
Next Story
Share it