Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > शर्मसार: भारत-पाक में 'क्रूरतापूर्ण रेप' की घटना से यूएन हैरान, कहा- हार्ट ब्रेकिंग
शर्मसार: भारत-पाक में 'क्रूरतापूर्ण रेप' की घटना से यूएन हैरान, कहा- हार्ट ब्रेकिंग
BY Anonymous2 Feb 2018 1:08 PM GMT

X
Anonymous2 Feb 2018 1:08 PM GMT
भारत और पाकिस्तान में जिस तरह की हाल के दिनों में बच्चियों के साथ बलात्कार की दिल दहलानेवाली घटनाएं सामने आयी है, उससे ना सिर्फ देश के लोग हैरान हैं बल्कि संयुक्त राष्ट्र ने भी हैरानी जतायी है। दोनों पड़ोसी देशों में नाबालिग से रेप की घटना को यूएन चीफ के प्रवक्ता ने हार्टब्रेकिंग करार दिया है। साथ ही, इस बात पर जोर दिया कि वैश्विक संस्था शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के जरिए ऐसी घटनाओं से निपटने का प्रयास कर रही है।
वह हाल में भारत और पाकिस्तान में सामने आयी रेप की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में 28 साल के एक रिश्तेदार ने आठ महीने के बच्ची के साथ बलात्कार किया था। इस घटना के सामने आने के बाद देशभर मे इससे खिलाफ गुस्सा जाहिर किया गया था।
जबकि, पाकिस्तान के कसूर में दिसंबर के महीने में एक वर्षीय मासूम के साथ एक सीरियल किलर ने बेहद क्रूरतापूर्वक बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी थी। इस घटना को लेकर देशभर में गुस्सा देखने को मिला था। यूएन के जनरल सेक्रेटरी एंटोनियो गुटरेज के प्रवक्ता स्टीफन डुजेर्रिक ने एक सवाल के जवाब में कि ऐसे मामलों के लिए यूएन की तरफ से दोनों देशों को क्या सलाह है, उन्होंने कहा- "आप जिन दो केसों का हवाला दे रहे हैं वह हार्ट ब्रेकिंग है।"
डुर्रेजिक ने कहा- "ये बात तो साफ है कि दुनिया में कोई भी ऐसा देश नहीं है जहां पर महिलाओं या फिर लड़कियों के खिलाफ हिंसा ना होती हो। हम ये सभी देशों में देखते हैं वो चाहे बात नार्थ, साउथ, ईस्ट या फिर वेस्ट की हो।"
उन्होंने कहा, "उनकी तरफ से कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जैसे यूएन-वीमन, यूनाईटेड नेशंस पॉपुलेशन फंड, यूनिसेफ और अन्य तरह के। इसके जरिए यूएन सरकार के साथ उन समुदायों को यह संदेश देने की कोशिश कर रहा है कि लड़कियों और महिलाओं का वे सभी सम्मान करें।"
Next Story