Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मानेसर प्लॉट आवंटन केस में CBI ने दायर की चार्जशीट, हुड्डा की बढ़ गई मुश्किलें

मानेसर प्लॉट आवंटन केस में CBI ने दायर की चार्जशीट, हुड्डा की बढ़ गई मुश्किलें
X
बहुचर्चित मानेसर प्लॉट आवंटन केस में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है। सीबीआई ने हुड्डा के खिलाफ मानेसर प्लांट के लिए जमीन की धांधली में केस दर्ज किया था। यह मामला सितंबर 2015 में दर्ज किया गया था। शुक्रवार को सीबीआइ कागजों से भरी एक अलमारी लेकर कोर्ट मे पहुंची। चार्जशीट में हुड्डा के अलावा 34 लोगों के नाम हैं, जिनमें कुछ अधिकारी और रियल स्टेट कंपनी शामिल है।
क्या है पूरा मामला?
हुड्डा सरकार के समय मानेसर के तीन गांवों की करीब 400 एकड़ जमीन अधिग्रहण के बाद बिल्डरों को बेच दी थी, जिसके बाद अधिग्रहण में धांधली का आरोप लगने के बाद सितंबर 2015 में अज्ञात ऑफिसर व अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया। जमीन अधिग्रहण की पूरी प्रकिया पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में की गई थी। पहले गुड़गांव पुलिस ने दर्ज किया था मामला बाद में सरकार ने सीबीआई को केस सौंप दिया था।
Next Story
Share it