सोनभद्र में स्वच्छता अभियान के लिए बनाई130 किमी मानव श्रृंखला
BY Anonymous2 Feb 2018 10:28 AM GMT

X
Anonymous2 Feb 2018 10:28 AM GMT
सोनभद्र - स्वच्छता के लिए एक कदम बढाते हुए सोनभद्र जिले में अनोखा प्रयास किया गया। जनपद के तीन लाख लोग सड़कों पर उतरकर मानव श्रृंखला बनाने में सुबह से ही लग गये। स्वच्छता की अलख जगाने के साथ ही वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के लिए शुक्रवार को 11 से 11.30 बजे तक जनपद में 130 किमी लंबी मानव श्रृंखला ने आकार लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरा प्रशासनिक अमला सड़कों पर उतरा तो जिले की सभी राजनीतिक पार्टियाें व स्वयंसेवी संगठनों ने भी इसमें अपना योगदान दिया।
जिले की प्रभारी मंत्री अर्चना पांडेय ने भी श्रृंखला में प्रतिभाग किया। स्कूली बच्चों के साथ ही ग्रामीण भी सड़कों पर सुबह साढ़े नौ बजे से कतार में खड़े होने लगे। श्रृंखला की सफलता के लिए पूरे क्षेत्र को 130 व 13 जोन में बांटा गया था। हर 5 किमी पर एक सेक्टर अधिकारी यानि 26 सेक्टर अधिकारी तैनात किये गये थे। 2-2 सेक्टर के हिसाब से एक जोनल अधिकारी यानि कुल 13 जोनल अधिकारी तैनात रहे। वहीं हर सौ मीटर पर एक बूथ प्रभारी सहित कुल 800 बूथ प्रभारी मौजूद रहे।
तीन सुपर जोनल अधिकारी मौजूद रहे जिनका कार्य क्षेत्र 45 किमी का था। इस दौरान पांच ब्लाक राबर्ट्सगंज, चोपन, घोरावल, नगवां व चतरा के सभी सरकारी व गैरसरकारी स्कूल व कालेज बंद रहे। मानव श्रृंखला की निगरानी के लिए चप्पे-चप्पे पर कैमरे के साथ ही दो ड्रोन कैमरे लगाये गये थे जिन्होंने पूरे आयोजन की मानीटरिंग की। इसके साथ ही तीन लाख लोगों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश व जनपद की सीमाएं लगभग छह घंटों के लिए सील कर दी गयीं। आयोजन समाप्त होने के बाद सभी ने जहां राहत की सांस ली वहीं यातायात भी सामान्य होने लगा।
Next Story