Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

यूपी बोर्ड की डुप्लीकेट कॉपी छापने का खुलासा

यूपी बोर्ड की डुप्लीकेट कॉपी छापने का खुलासा
X
गाजीपुर पुलिस ने शुक्रवार को सूरज पुस्तक भंडार के नाम से दुकान पर छापा मारकर यूपी बोर्ड परीक्षा की डुप्लीकेट कॉपियां छापने का बड़ा खुलासा किया है. पहली बार हुए इस तरह के खुलासे से बोर्ड अधिकारियों से लेकर प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. यह कापियां भी बोर्ड की कापियों की तरह कोडिंग वाली हैं. पुलिस को इसके पीछे शिक्षा माफिया का हाथ लग रहा है.
मामला लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जोगियापुर मोहल्ले का है. जहां सूरज पुस्तक भंडार के नाम से दुकान के पीछे प्रिंटिंग प्रेस है. इसी प्रेस के जरिये सरकारी कार्यालयों में सभी प्रपत्रों की छपायी व प्रोफार्मा बनाने का कार्य होता है. क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली की यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा में इस्तेमाल होने वाली कापियों की डुप्लीकेट छपायी की जा रही हैं.
क्राइम ब्रांच ने लाइन बाजार पुलिस के साथ छापेमारी के दौरान दो बंडल कापियों को जब्त किया गया है. पुलिस ने प्रिंटिंग प्रेस मालिक राम पलट मौर्य को गिरफ्तार कर लिया है और कापियों को सीज कर दिया है.
Next Story
Share it