जर्नलिज्म की छात्रा से रेप के मामले में कांग्रेस विधायक पर FIR दर्ज

मध्य प्रदेश के अटेर से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ जर्नलिज्म की छात्रा से दुष्कर्म, अपहरण और धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले कटारे ने छात्रा पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था. हेमंत कटारे मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. सत्यदेव कटारे के बेटे हैं. सत्यदेव कटारे के निधन के बाद अटेर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हुआ था जिसमें उन्हें जीत मिली थी.
पहले कटारे की ब्लैकमेलिंग की शिकायत पर छात्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उसे जेल भेज दिया था. जेल से ही छात्रा ने डीआईजी भोपाल को पत्र लिखकर बताया कि कई बार विधायक कटारे ने बंधक बनाकर उसका दुष्कर्म किया और धमकी भी दी.
डीआईजी को भेजे गए पत्र में लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लेते हुए महिला थाना पुलिस ने कांग्रेस विधायक कटारे के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली.
इससे पहले छात्रा ने वीडियो जारी कर विधायक कटारे पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. इस वीडियो के जारी होने के बाद कटारे ने उस पर ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए. इन आरोपों के बाद पुलिस ने छात्रा को तुरंत अरेस्ट कर लिया.
छात्रा के अरेस्ट हो जाने के बाद उसकी मां ने वीडियो जारी कर अपनी बेटी को बेगुनाह बताया और आरोप लगाया कि विधायक उनकी बेटी को फंसा रहे हैं.
ब्लैंकमेलिंग के आरोप की जांच करने के लिए पुलिस ने विधायक से उनका मोबाइल फोन मांगा था. विधायक कटारे ने अपना फोन पुलिस को दिया तो था लेकिन उन्होंने इसे फॉर्मेट कर के दिया जिसके बाद पुलिस की शंका उन पर बढ़ गई.