Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नफरत से भरी काठ की हांडी फिर से नहीं चढ़ पाएगी

नफरत से भरी काठ की हांडी फिर से नहीं चढ़ पाएगी
X
लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उपचुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी की जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं। दूसरी तरफ मोदी सरकार को बंगाल, अलवर और राजस्थान के उपचुनाव में मिली करारी हार से बड़ा झटका लगा है। जिसके चलते सभी विपक्षी एक सुर में बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं। वहीं अखिलेश यादव ने आज ट्विटर पर बीजेपी पर जोरदार निशाना साधते हुए लिखा है कि भाजपा अब नफरत से भरी काठ की हांडी फिर से नहीं चढ़ा पाएगी।
बता दें 2019 लोकसभा चुनाव के पहले हुए उपचुनाव में गुरुवार को बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान विपक्षी भी इस मिले अवसर का खूब फायदा उठा रहे हैं। विपक्षी पार्टियां बीजेपी की इस हार को जनता की नाराजगी बता रही हैं और मोदी लहर खत्‍म होने का दावा कर रही हैं।
इसी क्रम में अखिलेश यादव ने आज ट्विटर पर ममता बनर्जी और डॉ करण सिंह को उपचुनावों में जीत के लिए बधाई दी है। साथ ही बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा है कि उपचुनावों में हर जगह भाजपा की ऐतिहासिक हार ने साबित कर दिया है कि जनता के साथ धोखा और जुमलेबाज़ी करने का क्या हाल होता है। ये त्रस्त गरीबों, किसानों, युवाओं, कारोबारियों और अमन-चैन चाहने वाले सच्चे देश प्रेमियों की जीत है। भाजपा अब नफ़रत से भरी काठ की हांडी फिर से नहीं चढ़ा पाएगी।
Next Story
Share it