UP के DG होमगार्ड ने ली राम मंदिर निर्माण की शपथ
BY Anonymous2 Feb 2018 7:25 AM GMT

X
Anonymous2 Feb 2018 7:25 AM GMT
उत्तर प्रदेश के डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला ने राम मंदिर बनाने का संकल्प लिया है. गुरुवार को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बकायदा कई राम भक्तों के साथ जल्द राम मंदिर बनाने की शपथ ली.
मुस्लिम नेताओं ने भी ली राम मंदिर बनाने की शपथ
लखनऊ विश्वविद्यालय में राम मंदिर पर एक सेमिनार में शामिल होते हुए मुस्लिम कार्य सेवा मंच के अध्यक्ष आजम खान और कई दूसरे नेताओं के साथ डीजी होमगार्ड का राम मंदिर बनाने के लिए शपथ लेना चर्चा का विषय बना हुआ है.
1982 बैच के IPS हैं शुक्ला
ये सेमिनार 28 जनवरी को लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ था. सेमिनार के मंच से राम मंदिर और हिंदुओं को लेकर कई बातें कही गई. इस कार्यक्रम में मंच पर खुद डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला मौजूद थे. DGP पद की रेस में भी शामिल रहे सूर्य कुमार शुक्ला 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
किया रूल बुकद का उल्लंघन
बतौर डीजी रहते ऐसे राजनीतिक और सामाजिक आयोजनों में हिस्सा लेना. इतना ही नहीं, बल्कि कार्यक्रम में शरीक होते हुए राम मंदिर बनाने के लिए शपथ लेना सर्विस रूल बुक का उल्लंघन है. साथ ही डीजी के इस कथन के बाद योगी सरकार की किरकिरी भी हो सकती है.
Next Story