चंदन गुप्ता के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई
BY Anonymous2 Feb 2018 6:29 AM GMT

X
Anonymous2 Feb 2018 6:29 AM GMT
तिरंगा यात्रा के दौरान कासगंज में भड़की हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता के परिजनों को मिली धमकी के बाद उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें मृतक चंदन के पिता सुशील गुप्ता ने आरोप लगाया था कि उन्हें धमकी दी जा रही है. सुशील गुप्ता के मुताबिक जब वे घर के बाहर बैठे थे, इसी बीच कुछ लोग बाइक पर सवार होकर उनके घर आए. उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि आरोपी जेल जा रहे हैं लेकिन दूसरे लोग अभी भी यहां हैं, उनसे दुश्मनी मत लो, वरना अंजाम भुगतना होगा.
इस धमकी के बाद चंदन के पिता ने प्रदेश सरकार से सुरक्षा की भी मांग की थी. साथ ही उन्होंने सीएम योगी से परिवार की सुरक्षा के लिए लाइसेंसी हथियार की भी मांग की है.
बता दे कि गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा के दौरान विश्व हिन्दू परिषद और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली जा रही मोटरसाइकिल रैली पर पथराव के बाद हिंसा भड़क उठी थी. इसके बाद हुई आगजनी और फायरिंग में एक किशोर चंदन की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे.
Next Story