मृतक चंदन के घर वालों को मिली जान से मारने धमकी
BY Anonymous2 Feb 2018 4:33 AM GMT

X
Anonymous2 Feb 2018 4:33 AM GMT
कासगंज हिंसा के दौरान हुए चंदन गुप्ता हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी सलीम के पकड़े जाने के बाद से चंदन के घर वालों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. चंदन के पिता सुशील गुप्ता ने बताया कि वह सुबह घर के बाहर बैठे थे तभी कुछ युवक बाइक से आए और उन्होंने कहा कि भले ही हमारे साथी जेल में हों लेकिन हम अभी भी बाहर हैं. उन्होंने कहा कि हमारे साथ दुश्मनी न करो.
चंदन के पिता ने कहा है कि उनका और उनकी बेटी का जीवन खतरे में है. उन्होंने योगी सरकार से हथियार का लाइसेंस देने को कहा है ताकी वह सुरक्षित रह सकें. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सलीम को गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगा यात्रा के दौरान कासगंज में भड़की हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों की लिस्ट जारी की है. अब तक इस मामले में 117 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं. हिंसा में दर्ज 5 एफआईआर के तहत 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 81 लोगों को धारा-144 के उल्लंघन के आरोप में अरेस्ट किया गया है. कासगंज हिंसा के दौरान शहर में आगजनी की 7 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं.
Next Story