Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मृतक चंदन के घर वालों को मिली जान से मारने धमकी

मृतक चंदन के घर वालों को मिली जान से मारने धमकी
X
कासगंज हिंसा के दौरान हुए चंदन गुप्ता हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी सलीम के पकड़े जाने के बाद से चंदन के घर वालों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. चंदन के पिता सुशील गुप्‍ता ने बताया कि वह सुबह घर के बाहर बैठे थे तभी कुछ युवक बाइक से आए और उन्‍होंने कहा कि भले ही हमारे साथी जेल में हों लेकिन हम अभी भी बाहर हैं. उन्‍होंने कहा कि हमारे साथ दुश्‍मनी न करो.
चंदन के पिता ने कहा है कि उनका और उनकी बेटी का जीवन खतरे में है. उन्‍होंने योगी सरकार से हथियार का लाइसेंस देने को कहा है ताकी वह सुरक्षित रह सकें. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सलीम को गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगा यात्रा के दौरान कासगंज में भड़की हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों की लिस्ट जारी की है. अब तक इस मामले में 117 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं. हिंसा में दर्ज 5 एफआईआर के तहत 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 81 लोगों को धारा-144 के उल्लंघन के आरोप में अरेस्ट किया गया है. कासगंज हिंसा के दौरान शहर में आगजनी की 7 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं.
Next Story
Share it