मुलायम सिंह यादव की समधन का एलडीए से तबादला
BY Anonymous2 Feb 2018 2:47 AM GMT

X
Anonymous2 Feb 2018 2:47 AM GMT
लखनऊ । लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में लंबे समय से तैनात वर्तमान में उपसचिव अंबी बिष्ट का तबादला गुरुवार को फर्रुखाबाद नगर पालिका में कर दिया गया है। वह पालिका सेवा की अधिकारी थीं, लेकिन विकास प्राधिकरण में तैनात थीं।
अंबी बिष्ट समाजवादी पार्टी के संरक्षक और सांसद मुलायम सिंह यादव समधन हैं। वे मुलायम सिंह यादव के छोटे पुत्र प्रतीक यादव की सास हैं। वर्ष 1990 के दशक से अंबी बिष्ट गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार, कानपुर रोड, जानकीपुरम और ऐसी ही अनेक अहम योजनाओं की समय समय पर संपत्ति अधिकारी रही हैं। लगातार सरकार बदलती रहीं मगर उनका तबादला नहीं किया गया लेकिन, वर्तमान सरकार में पहले उनकी जिम्मेदारियां बहुत कम कर दी गईं और अब उनका तबादला भी कर दिया गया है।
Next Story