खुलासा: अंतरंग वीडियो बना कर ब्लैकमेल कर रही थी गर्लफ्रेंड
BY Anonymous2 Feb 2018 2:41 AM GMT

X
Anonymous2 Feb 2018 2:41 AM GMT
लखनऊ के हसनगंज के बाबूगंज में बुधवार रात खुदकुशी करने वाले गोसाईंगंज निवासी ठेकेदार करन सिंह (32) को उसकी गर्लफ्रेंड ब्लैकमेल कर रही थी। ठेकेदार की कार से मिले सुसाइड नोट से यह खुलासा हुआ है। इंस्पेक्टर विमलेश कुमार सिंह का कहना है कि सुसाइड नोट में गर्लफ्रेंड पर आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और एक करोड़ रुपये मांगने का जिक्र है। यह भी लिखा है कि करन अपनी गर्लफ्रेंड को 29 लाख रुपये दे चुका था।
इंस्पेक्टर ने बताया कि करन ने पुलिस अधीक्षक के नाम सुसाइड नोट लिखा है। उसे पढ़कर लग रहा है कि वह गर्लफ्रेंड से बहुत ज्यादा प्रताड़ित था। उसने लिखा है कि गर्लफ्रेंड ने दोस्ती करके अपने जाल में फंसाया। फिर प्यार का नाटक करके फोटो खिंचवाए। दोनों के बीच संबंध बन गए तो अंतरंग वीडियो बना लिए। इसके बाद गर्लफ्रेंड उसे ब्लैकमेल करने लगी। उसने एक करोड़ रुपया मांगा। रुपया न देने पर वह करन व परिवारीजनों को रेप के केस में फंसाने की धमकी देने लगी।
करन ने सुसाइड नोट में लिखा कि उसने इधर-उधर से 29 लाख रुपये जुटाकर गर्लफ्रेंड को दिए, लेकिन वह हर वक्त धमकाती रहती थी। वह गुंडे भेजती थी। उसकी सहेली राधा व दोस्त राजकुमार मिलकर उसे धमकाते थे। उसने सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार गर्लफ्रेंड के अलावा राधा व राजकुमार को बताते हुए तीनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की प्रार्थना की।
कुंवारा बताकर जाल में फंसाया, शीशा बंद कर खुद को मारी गोली
करन की गर्लफ्रेंड ने हत्या के आरोपों को गलत बताया है। उसने बताया कि वह आईटीआई से डिप्लोमा कर रही है। उसके पिता ने मकान बनवाने के लिए करन से संपर्क किया। करीब डेढ़ साल पहले अक्तूबर में करन से मुलाकात हुई।
उसने खुद को कुंवारा बताते हुए दोस्ती की और शादी का वादा करके संबंध बना लिए। कुछ महीने पहले करन के नौकर चप्पू ने उसके विवाहित होने की जानकारी दी। चप्पू ने बताया कि करन के परिवार में पत्नी अनुसुइया और बेटा सिद्धांत व बेटी साक्षी हैं। यह सुनकर उसके होश उड़ गए। उसका व करन का झगड़ा भी हुआ था। उसने शादीशुदा न होने की कसम खाई।
इस बीच युवती के परिवारीजनों ने गांव जाकर छानबीन की तो करन के शादीशुदा होने की बात सही निकली। बुधवार को गर्लफ्रेंड ने उसे फोन कर मनकामेश्वर मंदिर के पास बुलाया। रात को करन बाबूगंज पहुंचा और गर्लफ्रेंड को फोन कर बुलाया। गर्लफ्रेंड एक युवक के साथ स्कूटी से आई और करन से बातचीत करने लगी। उसका कहना है कि करन ने कार की खिड़की का शीशा बंद कर लिया। दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लेकिन तब तक करन ने खुद को गोली मार ली।
करन के बड़े भाई दीपक ने डालीगंज निवासी उसकी गर्लफ्रेंड पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बुधवार रात उसने करन को फोन कर बुलाया। वह एक दोस्त के साथ आई और कार में बैठे करन से बातचीत की। इस दौरान उसने करन को गोली मार दी और भाग गई।
इंस्पेक्टर का कहना है कि बृहस्पतिवार को परिवारीजन क्रियाकर्म में व्यस्त थे। इसलिए उन्होंने शुक्रवार को तहरीर देने की बात कही है। शुक्रवार को गर्लफ्रेंड सहित सुसाइड नोट में लिखे दो अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन की जाएगी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उलझाई खुदकुशी की थ्योरी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुदकुशी की थ्योरी उलझती नजर आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक गोली करन के माथे के बायीं तरफ से चली और खोपड़ी उड़ाते हुए दायीं तरफ से निकल गई। यह भी कहा गया है कि गोली कनपटी से सटाकर नहीं करीब छह से 12 इंच की दूरी से मारी गई।
घटनास्थल देखकर यह आशंका जताई जा रही थी कि करन ने दाएं हाथ से दायीं कनपटी पर तमंचा रखकर गोली चलाई जो बायीं तरफ से निकलकर कार की बाईं तरफ पीछे वाली खिड़की के शीशे से टकराई।
Next Story