Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पंचायत उप चुनाव के लिए तारीखें घोषित, नामांकन दो फरवरी से

पंचायत उप चुनाव के लिए तारीखें घोषित, नामांकन दो फरवरी से
X
जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों और सदस्यों के रिक्त पदों पर उपचुनाव 22 फरवरी को होंगे। इसके लिए 2 फरवरी से 12 फरवरी तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में बृहस्पतिवार को अधिसूचना जारी कर दी।
अपर आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि ग्राम प्रधान के 196, ग्राम पंचायत सदस्य 3536, क्षेत्र पंचायत सदस्य 276 और जिला पंचायत सदस्य के 6 रिक्त पदों पर उप चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी 2 फरवरी को अधिसूचना जारी करेंगे।
2 फरवरी से 12 फरवरी तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 13 को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 15 की दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी के बाद चुनाव चिह्न दिए जाएंगे।
22 को मतदान और 24 फरवरी को सुबह 8 बजे से मतगणना कर नतीजे घोषित किए जाएंगे।
Next Story
Share it