Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

टीम इंडिया की दक्षिण अफ्रीका पर ऐतिहासिक जीत

टीम इंडिया की दक्षिण अफ्रीका पर ऐतिहासिक जीत
X

टीम इंडिया ने गुरुवार को डरबन में दक्षिण अफ्रीका के लगातार 17 वन-डे जीत पर रोक लगाई। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की और कप्तान फाफ डू प्लेसी (120) के शतक की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 269 रन बनाए। मगर विराट कोहली (112) और अजिंक्य रहाणे (79) की पारियों ने फाफ के शतक पर पानी फेरते हुए टीम इंडिया को सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाई। मेहमान टीम ने इन 5 खिलाड़ियों के दम पर पहला वन-डे जीता।

युजवेंद्र चहल- लेग स्पिनर ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर लगाम कसने में सफलता हासिल की। चहल ने अपने 10 ओवर में कोटे में सिर्फ 45 रन देकर दो बल्लेबाजों का शिकार किया। 27 वर्षीय रिस्ट स्पिनर ने प्रोटियाज ओपनर क्विंटन डी कॉक (34) को LBW जबकि एडेन मार्करम (9) को पांड्या के हाथों कैच कराकर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई।

कुलदीप यादव- चाइनामैन की गेंदों को समझने में अफ्रीकी बल्लेबाज पूरी तरह नाकाम रहे। कुलदीप यादव ने 10 ओवर के अपने कोटे में केवल 34 रन खर्च करके तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। यादव ने सबसे पहले जेपी डुमिनी (12) को गूगली पर क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद उन्होंने डेविड मिलर (7) को शॉर्ट कवर्स में कप्तान कोहली के हाथों झिलवाया। फिर क्रिस मौरिस (37) को क्लीन बोल्ड करके प्रोटियाज को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।

शिखर धवन- टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। 'गब्बर' के नाम से मशहूर धवन ने 29 गेंदों में 6 चौको की मदद से 35 रन की पारी खेली। बाएं हाथ के बल्लेबाज की विशेषता यह रही कि उन्होंने रोहित शर्मा (20) के साथ 33 रन और फिर कप्तान कोहली के साथ 34 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 67 रन पर पहुंचाया। एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर 270 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए धवन की यह पारी क्रिकेट पंडितों को भी रास आई। यही वजह रही कि वह इस स्पेशल लिस्ट का हिस्सा बने।

अजिंक्य रहाणे- टीम इंडिया के बल्लेबाज ने वन-डे में लगातार पांचवीं फिफ्टी जमाई। रहाणे ने कप्तान कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 189 रन की साझेदारी की और टीम इंडिया को जीत के बेहद करीब पहुंचाया। रहाणे ने खुलकर अपने स्ट्रोक्स खेले और 86 गेंदों में 5 चौको व दो छक्को की मदद से 79 रन बनाए। रहाणे और कोहली के सामने प्रोटियाज गेंदबाजों के हौसले पस्त पड़ गए। यही वजह रही कि टीम इंडिया आसानी से पहला वन-डे जीतने में कामयाब रही।

विराट कोहली- इस बल्लेबाज की जितनी तारीफ की जाए वो कम है। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने 18वां जबकि वन-डे करियर का 33वां शतक जड़ा। 'चेस मास्टर' कोहली ने 119 गेंदों में 10 चौको की मदद से 112 रन की सजीली पारी खेली। उन्होंने रहाणे के साथ मिलकर टीम इंडिया को जोखिम की स्थिति में जाने से रोका और वह टीम इंडिया की जीत के मुख्य नायक रहे। विराट कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Next Story
Share it