Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कानपूर में नवविवाहिता की हत्या, देर रात फेंका शव

कानपूर में नवविवाहिता की हत्या, देर रात फेंका शव
X
मंधना में गुरुवार देर रात बीच सड़क पर महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। फॉरेन्सिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया। एसएसपी अखिलेश कुमार मीणा ने बताया कि गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका है। महिला की शिनाख्त के लिए प्रयास जारी है। शिनाख्त के बाद बहुत से तथ्यों की जानकारी हो जाएगी।
गुरुवार देर रात लगभग साढ़े 12 बजे पुलिस की टीम गश्त के लिए निकली थी। उसी दौरान पुलिस को शव दिखा। यह देखकर उनके होश उड़ गए। तुरंत ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद एसएसपी अखिलेश कुमार मीणा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। डॉग स्क्वॉयड के साथ फॉरेन्सिक फील्ड यूनिट को भी आनन-फानन में बुलाया गया। हालांकि अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतका के शरीर पर सफेद पायजामा, नीला कुर्ता और क्रीम रंग का स्वेटर है। पैरों में बिछिया और मांग में सिंदूर से पुष्टि हुई कि महिला शादीशुदा है। मृतका की उम्र 22 -25 साल के बीच की बताई गई है जिसके चलते यह भी आशंका जताई गई है कि वह नवविवाहिता थी। अधिकारी के पहुंचने के बाद घटनास्थल को सील कर दिया गया। इसी के साथ मंधना-कुरसौली मार्ग को भी पुलिस की ओर से सील कर दिया गया।
घटनास्थल के पास में बंबा
घटना स्थल से आधा किलोमीटर दूर एक बंबा किनारे रेल पटरी मौजूद है। स्निफर डॉग शव सूंघने के बाद बम्बा के किनारे रेल पटरी तक पहुंच गया। इस दौरान पुलिस उसके पीछे थी। इसी में यह भी आशंका जताई गई है कि सम्भवत हत्यारा महिला को बंबा में फेंकने के लिए ले जा रहा हो।

मंधना-कुरसौली मार्ग पर रात दस बजे के बाद वाहनों का आवागमन बहुत कम हो जाता है। यहां पर रात में लोग आने-जाने से कतराते हैं। कुछ समय पहले ही एसएसपी ने इस रोड पर लगातार गश्त करने के निर्देश दिए थे। घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर पुलिस पिकेट लगी रहती है। घटनास्थल से थोड़ी दूर पुलिस को डिस्पोजल ग्लास और पानी के पाउच मिले हैं। उसे सील कर फॉरेन्सिक यूनिट को जांच के लिए सौंप दिया गया है।
Next Story
Share it