Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एसपी ऑफिस में सिपाही ने उर्दू अनुवादक को किया अधमरा, आरोपी गिरफ्तार

एसपी ऑफिस में सिपाही ने उर्दू अनुवादक को किया अधमरा, आरोपी गिरफ्तार
X
सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा के दफतर में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब उर्दू अनुवादक को महिला थाने में तैनात सिपाही ने बेरहमी से पीटना शुरु कर दिया। हमले से सिपाही अधमरा होकर गिर पड़ा। बेहोसी के हालत में घायल को जिला अस्पताल लाया गया। एसपी ने हमलावर सिपाही को गिरफ्तार कर उसे निलम्बित कर दिया है।

घटना गुरुवार की दोपहर पुलिस ऑफिस की है। महिला थाने में तैनात सिपाही संजय यादव उर्दू अनुवादक अतीक के पास किसी कागज को दुरुस्त कराने पहुंचा था। दोनों के बीच तकरार शुरु हो गई। विवाद बढ़ने पर संजय ने अतीक पर हमला बोल दिया। लात-घूंसों की पिटाई से अतीक बेहोश होकर गिर पड़ा। साथी सिपाहियों की मदद से उसे जिला अस्पताल लाया गया। उधर एसपी अमित वर्मा ने आरोपी सिपाही संजय को गिरफ्तार करवा लिया। अतीक की तहरीर पर आरोपी सिपाही के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अतीक का कहना है कि संजय ने उनसे बेवजह मारपीट किया है। रजिस्टर भी फाड़ दिया है। एसपी ने बताया कि सिपाही को निलम्बित कर उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरु कर दी गई है।
Next Story
Share it