Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

करतलिया बाबा की 32वीं पुण्यतिथि पर संत धर्माचार्यों ने अर्पित किया श्रद्धांजलि

करतलिया बाबा की 32वीं पुण्यतिथि पर संत धर्माचार्यों ने अर्पित किया श्रद्धांजलि
X
वृहद भंडारे के साथ समारोह का हुआ समापन

अयोध्या।फैज़ाबाद, रामनगरी के सिद्व पीठों में शुमार श्री करतलियाबाबा आश्रम में मन्दिर के संस्थापक सिद्व सन्त परमपूज्य श्री करतलिया बाबा जी महाराज की 32,वीं पुण्यतिथि आज बड़े धूमधाम से समापन हुआ, कार्यक्रम के समापन में मंदिर प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें रामनगरी समेत पूरे भारत से आये संत धर्माचार्य सहित परिकरों ने आचार्य श्री श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। इसके मंदिर में वृहद भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें आये हुए संतो मंहतो का मंदिर के उत्तराधिकारी मंहत त्यागी रामदास जी ने परम्परागत तरीके से स्वागत किया। यह सारा कार्यक्रम मंदिर के श्री मंहत योगीराज विजयराम दास जी महराज के पावन सानिध्य में हुआ। मंदिर से जुड़े श्री मंहत रामबहादुर दास जी महराज सहित बड़ी संख्या में संत साधक मौजूद रहे। इसी कड़ी में देर शाम नगर आयुक्त द्धारा दिव्य मां सरयू आरती सेवा संस्थान के तत्वावधान में मां सरयू की भव्य आरती किया गया इसके बाद पुण्यतिथि महोत्सव का समापन किया गया। सपा की तेज तर्रार नेता एम एलसी लीलावती कुशवाहा, भीमल कुशवाहा, पत्रकार वासुदेव यादव, इन्द्रपाल यादव सहित बड़ी संख्या में लोगो ने पूज्य आचार्य श्री को श्रद्धासुमन अर्पित किया ।
Next Story
Share it