Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्वाभिमान रैली में अखिलेश के स्वागत की जबरजस्त तैयारी में जुटे सपाई

सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्वाभिमान रैली में अखिलेश के स्वागत की जबरजस्त तैयारी में जुटे सपाई
X
वाराणसी : आज पार्टी की मासिक बैठक में 4 फरवरी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के वाराणसी आगमन पर अभूतपूर्व स्वागत करने पर विचार किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉक्टर पीयूष यादव जी ने किया एवं संचालन महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने किया। बैठक में उपस्थित अतिथियों का स्वागत जिला महासचिव डॉ रमेश राजभर ने किया।
4 फरवरी को सोशलिस्ट जनवादी पार्टी द्वारा वाराणसी के कटिंग मेमोरियल मैदान में सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्वाभिमान रैली आयोजित की गई है जिस के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव हैं। समाजवादी पार्टी के लोगों ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में बाबतपुर एयरपोर्ट से रैली स्थल तक तोरणद्वार एवं पार्टी के झंडे तथा फूल मालाओं से मानव श्रृंखला बनाकर अभूतपूर्व स्वागत करने का निश्चय लिया है।
जिले व महानगर के सभी यूथ फ्रंटल संगठन व अन्य प्रकोष्ठों सहित विगत विधानसभा के सभी प्रत्याशियों व नेताओँ को एयरपोर्ट से सभास्थल तक 25 प्वाइंट पर स्वागत की जिम्मेदारी सौंपी गई।

चूंकि कार्यक्रम जनवादी सोशलिस्ट पार्टी का है अतः समाजवादी पार्टी के लोग अपने नेता का स्वागत बाबतपुर से सभास्थल के बीच करेंगे तथा रैली स्थल जनवादी पार्टी के लिए खुला छोड़ देंगे जिससे जनवादी पार्टी के लोगों को कोई असुविधा न हो। समाजवादी पार्टी वाराणसी के लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा चौहान समाज के सम्मान में वाराणसी आगमन का खुले दिल से स्वागत किया है तथा कहा कि नोनिया चौहान जैसी गरीब जाति जो अशिक्षा एवं गरीबी की वजह से देश की मुख्यधारा से काफी पिछड़ गई थी उनको यदि पुनः संगठित करके मुख्यधारा में लाया जाता है तो देश में समाजवादी ताकते मजबूत होंगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी जी, पूर्व मंत्री रीबू श्रीवास्तव जी, डॉ ओ पी सिंह जी, अखिलेश मिश्र,मो0 इस्तक़बाल कुरैशी, पूर्व विधायक राजनाथ यादव, डॉक्टर आनंद प्रकाश तिवारी, आनंद मोहन गुड्डू यादव, राधा कृष्ण संजय यादव, अब्दुल्लाह अंसारी, विजय जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, राजू यादव, शमीम अंसारी, जितेंद्र यादव, दीपक यादव लालन, लालू यादव, भीष्म नारायण यादव, किशन दीक्षित, अखिलेश यादव, दीप चंद गुप्ता, अरविंद सिंह मुन्ना, विकास यादव बच्चा, हारुन अंसारी, सतीश यादव, विवेक यादव, विजय बहादुर यादव, सुदामा यादव, बाबूलाल यादव, आनंद चौरसिया, राजेश पासी, इरशाद अहमद, धनंजय यादव, उमेश यादव, संदीप सिंह स्वर्णकार, मनोज यादव गोलू, सत्यनारायण मौर्य, राजकुमार यादव, साहब यादव, आशुतोष सिन्हा, बंकू यादव, अनवर अली, दीपक सिंह, अविनाश यादव विक्की, अवीनीश यादव निशु, गुड्डू सिंह, जिया लाल राजभर, संतोष यादव बबलू, खुशबूददीन एडवोकेट, अजय साहू, अरुण साहू, राजेश केसरी, अनिल सोनी, हीरू यादव, राम कुमार यादव, गोपाल पांडेय, मोहम्मद हबीब, सुलाब राजभर, मोहम्मद जीशान, डॉक्टर आनंद विश्वकर्मा, राम लाल यादव गोपाल यादव, जौहर प्रिंस, ईशान मिल्की, अभिषेक यादव, ओम शंकर श्रीवास्तव एडवोकेट, ममता दुबे, मीरा सेठ, शिवांगी इत्यादि उपस्थित थे।

Next Story
Share it