Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हाजी इकराम क़ुरैशी विधायक मुरादाबाद देहात ने बजट को मिडल क्लास और व्यापारी विरोधी करार दिया

हाजी इकराम क़ुरैशी विधायक मुरादाबाद देहात ने बजट को मिडल क्लास और व्यापारी विरोधी करार दिया
X

मुरादाबाद : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को लोकसभा में मोदी सरकार का लगातार पांचवां बजट पेश किया। केन्द्र सरकार की ओर से पेश किए गये बजट को विधायक इकराम कुरैशी ने मिडल क्लास और व्यापारी विरोधी करार दिया है। नोटबंदी और जीएसटी के बाद व्यापारियों को इनकम टैक्स छूट सीमा 5 लाख होने की उम्मीद थी लेकिन इनकम टैक्स स्लैब में कोई राहत नहीं दी गयी है जबकि बड़ी कंपनियों को कार्पोरेट टैक्स में भारी छूट दी गयी है। इसके अलावा कस्टम ड्यूटी भी बढ़ा दी गयी है जिससे आम जरूरत की काफी वस्तुयें महंगी हो जायेंगी।

शिक्षा पर एक फीसदी सेस बढ़ना शिक्षा को बड़े तबके की पहुँच से बाहर करेगा। शोध कार्यों के लिए और फण्ड होना चाहिए।

Next Story
Share it