Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

उधमिता एवं विकास प्रशिक्षण का समापन

उधमिता एवं विकास प्रशिक्षण का समापन
X
हरदोई (लक्ष्मीकान्तपाठक)राजकीय फल संरक्षण केन्द्र द्वारा 24 अक्टूबर 2017 से 31 जनवरी 2018 तक आयोजित 100दिवसीय उद्यमिता एवं विकास प्रशिक्षण का समापन विगत 31 जनवरी को वार्ड नम्बर दो की सभासद स्वीर्णम सिंह द्वारा किया गया । इस अवसर पर उन्होने कि स्वालम्बी बनने के दृढ़ इच्छा शक्ति की आवश्यकता होती है इसलिए सभी प्रशिक्षित अभ्यर्थी अपने को स्वतः रोजगार से जुड़े और अपनी आर्थिक स्थित मजबूत बनाने के साथ अपने परिवार का भी अच्छे से भरण-पोषण करें । इस अवसर पर केन्द्र प्रभारी जगरूप सिंह ने अभ्यर्थियों को आज के समय में प्रचलित जैम,जैली,मुरब्बा,आचार आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी तथा स्वतःरोजगार के लिए प्रेरित किया । सभासद ने प्रशिक्षण में प्रथम श्रीमती सरिता शर्मा, द्वितीय किरन कनौजिया तथा तृतीय स्थान प्राप्त अनुराग कुमार को पुरस्कार वितरित किये । समापन अवसर पर पूर्व सभासद बादशाह सिंह, लखनउ् से आये वैज्ञानिक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण डा0 पृथ्वीपाल,राजीव कुमार सिंह एडवोकेट,योगेश सिंह, अशोक सिंह,धीरेन्द्र कुमार,रामऔतार पाल व सुरजीत कुमार आदि मौजूद रहे ।
Next Story
Share it