Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सीएम आवास के पास सरकारी भवनों की तस्वीर खींच रहे दो युवकों को पुलिस ने दबोचा

सीएम आवास के पास सरकारी भवनों की तस्वीर खींच रहे दो युवकों को पुलिस ने दबोचा
X

मुख्यमंत्री आवास और आसपास के सरकारी भवनों की तस्वीर खींच रहे दो युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। सूचना मिलते ही खुफिया विभाग के अधिकारी भी सक्रिय हो गए। काफी देर की पड़ताल और अधिकारियों के निर्देश पर हिदायत देकर दोनों को रिहा किया गया। युवकों से माफीनामा भी लिखवाया गया। इंस्पेक्टर गौतमपल्ली विजय सेन सिंह ने बताया कि बुधवार को मुख्यमंत्री आवास के पास दो संदिग्ध युवक सरकारी भवनों की तस्वीर खींचते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने रोका तो कहासुनी करने लगे।

हिरासत में लिए गए युवकों में गोमतीनगर विवेकखंड-4 पत्रकारपुरम निवासी आलोक कुमार शर्मा और सआदतगंज का फतुआबाद निवासी तुषार गुप्ता शामिल हैं। दोनों ने खुद को अमेरिकन टॉवर कारपोरेशन कंपनी का कर्मचारी बताया। दोनों युवकों को हिरासत में लिए जाते ही, खुफिया विंग के इंस्पेक्टर की टीम ने पड़ताल शुरू की।

मोबाइल में कई सरकारी भवनों की तस्वीरें मिलीं

इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों युवकों के अधिकारियों से बात करने के बाद सारे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। दोनों युवकों ने पूछताछ में बताया कि उनकी कंपनी टॉवर की फ्रिक्वेंसी बढ़ाने का काम करती हैं। इसी के लिए सर्वे किया जा रहा था।

इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों युवकों के पास मिले मोबाइल में प्रदेश के कई सरकारी भवनों की तस्वीरें मिलीं, जिसे देखने के बाद दोनों पर संदेह होने लगा। जब कंपनी के अधिकारियों से बातचीत की गई तो पता चला कि सचिवालय में तैनात कई अधिकारियों से मिलकर योजना के बारे में जानकारी दी थी।

Next Story
Share it