Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव का Tweet- अहंकारी सरकार का विनाशकारी बजट

अखिलेश यादव का Tweet- अहंकारी सरकार का विनाशकारी बजट
X

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्रीय बजट को जनता की परेशानियों की अनदेखी करने वाली अहंकारी सरकार का विनाशकारी बजट करार दिया है. अखिलेश ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी ने इस बजट से साबित कर दिया कि वह सिर्फ अमीरों की हिमायती है. केंद्रीय बजट पर अपने ट्वीट में अखिलेश यादव ने कहा कि इस बजट से गरीब, किसान, मजदूर को निराशा मिली है. वहीं बेरोजगार युवाओं को हताशा के साथ ही इस बजट ने कारोबारियों, महिलाओं, नौकरीपेशा और आम लोगों के मुंह पर तमाचा मारा है. अब जनता जवाब देगी.

बता दें वित्त मंत्री अरुण जेटली गुरुवार को संसद में 2018-19 के लिए आम बजट पेश किया. उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधरा आ रहा है. यह दुनिया में 7वी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. साथ ही, उन्होंने किसानों की आय को बढ़ाने के लिए नई घोषणा की है. जेटली ने कहा है कि इस बजट में हम राज्यों के साथ मिलकर एजुकेशन क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे.

केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स छूट की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया है. सरकार के इस कदम से नौकरीपेशा लोगों को बड़ा झटका लगा है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में अपने पांचवें बजट में यह घोषणा की. अभी ढाई लाख रुपए तक की सालाना आय टैक्स मुक्त है, जबकि ढाई से पांच लाख रुपए की आय पर पांच फीसदी की दर से टैक्स लगता है. इसके अलावा, इस वर्ग में 2,500 रुपए की अतिरिक्त छूट भी है, जिससे तीन लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगता है. वहीं, 10 लाख रुपये से ज्यादा की सालाना आमदनी पर अभी तक 30 फीसदी के हिसाब से टैक्स लगता रहा है.

Next Story
Share it