बरेली की निर्भया ने अस्पताल में तोड़ा दम

बरेली की निर्भया की कई दिनों तक अस्पताल में तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई है. उधर मामले में परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. दरअसल नौकरी के नाम पर महिला को मुरादाबाद दो लोग बरेली ले आए. यहां उन्होंने कई दिनों तक उसके साथ गैंगरेप किया और उसके बाद लोहे के सरिया से पीटकर मरणासन्न कर दिया. मामले में पुलिस एक महिला सहित दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
दरअसल महिला को दो परिचित युवक नौकरी का झांसा देकर मुरादाबाद से बरेली लाये. फिर उसे सुभाषनगर इलाके में एक घर मे कैद करके रखा गया. आरोप है कि यहां उसे देहरादून बेचने की बात भी दरिंदो ने किसी से की. इसके बाद महिला के साथ दोनों दरिंदो ने गैंगरेप किया. जब महिला ने भागने का प्रयास किया तो उसकी लोहे की सरिया से पिटाई की, जिससे उसके पैर में बुरी तरह जख्मी हो गया.
महिला की हालत बिगड़ती देख बदमाशों ने उसे दवा दी. इसके बाद दवा के रिएक्शन से उसका पूरा शरीर बेकार हो गया है. दरिंदे महिला को मरणासन्न हालत में जिला अस्पताल छोड़कर फरार हो गए हैं. महिला को होश आने पर उसने डॉक्टरों को अपने घर का पता और फोन नम्बर दिया, जिसके बाद डॉक्टर ने परिजनों को फोन करके जानकारी दी.
महिला की मां और बहन जब जिला अस्पताल पहुचीं तो उसकी हालत देखकर परेशान हो गईं. जानकारी के अनुसार महिला का पूरा शरीर खराब हो चुका है. उसके शरीर से बदबू आ रही थी. महिला की बहन ने बताया कि बहन के पैर में कीड़े पड़ गए थे. पता चला कि महिला शादीशुदा है और उसके 10 साल का एक बेटा है. पति ने उसे छोड़कर दूसरी शादी कर ली है. इस वजह से महिला किराये पर अपने बेटे के साथ रहकर प्राइवेट नौकरी कर रही थी. परिजनों द्वारा काफी दौड़ भाग के बाद सुभाषनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई.